Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 127 नए कोरोना वायरस संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 1478 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 127 नए कोरोना वायरस संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 1478

राजस्थान में 127 नए कोरोना वायरस संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 1478

0
राजस्थान में 127 नए कोरोना वायरस संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 1478

जयपुर। राजस्थान में रविवार को 127 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 1478 पहुंच गई। अजमेर में यह आंकडा लगातार बढ रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भरतपुर में 17, जयपुर में 16, जोधपुर में 48 नागौर में 27, कोटा में दो, अजमेर में पांच, सवाई माधोपुर में पांच, बीकानेर एवं झालावाड में दो-दो तथा हनुमारगढ, जैसलमेर, झुंझुनूं में एक-एक नए कोरोना संक्रमित के मरीज सामने आए हैं।

विभाग के अनुसार राज्य में अब तक अजमेर 23, अलवर सात, बांसवाडा 60, भरतपुर 102, भीलवाडा 28, बीकानेर 37, चूरू 14, दौसा 13, धौलपुर एक, डूंगरपुर पांच, जयपुर 535, जैसलमेर 32, झुंझुनू 37, जोधपुर 228, करौली तीन, पाली दो, सीकर दो, टोंक 95, उदयपुर चार, प्रतापगढ दो, नागोर 58, कोटा 99, झालावाड 20, बाडमेर एक, हनुमानगढ तीन तथा सवाई माधोपुर में पांच नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। विभाग के अनुसार अब तक 51 हजार 614, 43 हजार 537 नेगेटिव और 6599 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी हैं।

बीकानेर में दो पॉजिटिव और मिलने के बाद आंकड़ा 37 पहुंचा

बीकानेर में रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव मिले। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने दोनों पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है। इस प्रक्रार बीकानेर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 37 हो चुकी है। इनमें से 23 को रिकवर भी किया गया है तो एक महिला की मृत्यु हो चुकी है। बाकी सभी का इलाज सुपर स्पेशिलिटी सेंटर में चल रहा है।

रविवार को मिले दो पॉजिटिव में एक महिला है जो मृतका के संपर्क में आई और दूसरा व्यक्ति समीपवर्ती गांव देसलसर का है जिसकी दिल्ली, भीलवाड़ा, देशनोक से देसलसर पहुंचने की ट्रेवल हिस्ट्री बतायी जा रही है।

धौलपुर में पुलिस टीम पर हमला,एक पुलिसकर्मी घायल

धौलपुर जिले के बाडी कस्बे में लाकडाउन की पालना कराने गई पुलिस दल पर आज हमला किया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ। पुलिस के अनुसार रविवार को शिवाजी मार्केट में गुटखा तथा जंक फूड की दुकानें खुली होने पर पुलिस उनको बंद कराने गई तो कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इस सिलसिले में तीन जनों को पकडा गया है। उल्लेखनीय है कि बाडी में लोकडाउन की पालना नहीं हो रही है। कुछ दिन पहले भी पुलिस से मजामत हुई है।

अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तीन व्यक्ति अरेस्ट

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को लाक डाउन में खाद्य सामग्री बांटने के दौरान अभद्र व्यवहार करने आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वृत्ताधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मध्यप्रदेश के मजदूरों के खिलाफ कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि लाकडाऊन के दौरान यहां वितरित हो रही खाद्य सामग्री को लेकर ये लोग लूटखसोट एवं छीनाझपटी करते हैं तथा सामग्री बांटने वालों के साथ भी अभद्रता करते है।

इस पर आज जांच के लिए सिगमा टीम को भेजा गया तो सभी झुग्गियों के सड़कों पर डिवाइडर के ऊपर सोशलडिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ाते झुण्ड में जमा थे। सिगमा पुलिस की समझाईश के बावजूद उनसे अभद्रतापूर्ण व्यवहार के चलते तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।