चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 105 नये मामले दर्ज किये गये और इसके साथ ही राज्य में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1477 हो गई है।
वहीं राज्य में 46 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके साथ इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 411 हो गई है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 105 नये मामलों में चेन्नई के 50 मामले शामिल हैं।
कोरोना से संक्रमित होने के मामले चेन्नई शीर्ष पर है। यहां अब तक 285 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। वहीं कोयंबटूर में 133, तिरुप्पुर में 108, एरोड में 70, डिंडिगुल में 74, तिरुनेलवेली में 62, चेंगलपट्टू में 53, नामक्कल में 50, त्रिची, तिरुवल्लू, मदुरै और तंजावुर में क्रमश: 46 – 46 और थेनी में 43 मामले शामिल हैं।
राज्य में अब तक 40,876 लोगों की जांच की जा चुकी है तथा 21381 होम क्वारंटीन है। वहीं 20 लोग सरकारी क्वारंटीन सेंटर में है, जबकि 1,987 को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।