Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत - Sabguru News
होम Breaking कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत

कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत

0
कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत
coronavirus update 1755 fresh covid 19 positive cases in India number of positive cases reached 35365
coronavirus update 1755 fresh covid 19 positive cases in India number of positive cases reached 35365
coronavirus update 1755 fresh covid 19 positive cases in India number of positive cases reached 35365

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1755 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 35 हजार से अधिक तथा इसके कारण 77 लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1152 हो गयी है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के अब तक कुल 35,365 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 690 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 9065 तक पहुंच गयी। देश में वर्तमान में 25148 संक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में स्थिति में कोई सुधार हाेता नहीं दिख रहा है और पिछले एक दिन में 583 नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,498 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 459 हो गयी है। राज्य में 1773 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

वही पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 313 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4395 हो गयी है तथा 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 214 पर पहुंच गयी है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 613 हो गयी हैं।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंं स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 76 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3515 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 59 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1094 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2719 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 137 हो गयी। राज्य में 482 मरीज भी ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 146 नये मामले सामने आये हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2584 हो गया। राज्य में इस दौरान सात और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 58 हो गयी हैं। राज्य में 836 मरीज ठीक हुए हैं।
दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 161 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2323 हो गई तथा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुयी है और यह आंकड़ा 27 पर बना हुआ। राज्य में 1258 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 78 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है तथा मृतकों की संख्या दो बढ़कर 41 हो गयी है। राज्य में अभी तक 555 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1463 और कर्नाटक में 576 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 22 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1039 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुयी है। केरल में 497 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 614 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 33, पंजाब में 19, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढें
देश में लॉकडाउन की अवधि 4 मई से दो सप्ताह और बढी
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रेड, ग्रीन जोन के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी
लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 हुयी, 145 की मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नये मामलों की पुष्टि
देश के चार राज्यों में कोरोना से लगभग 60 प्रतिशत संक्रमित
अमेरिका: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,000 मामलों की पुष्टि