Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढने से प्रशासन चिंतित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढने से प्रशासन चिंतित

अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढने से प्रशासन चिंतित

0
अजमेर में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढने से प्रशासन चिंतित
coronavirus update 22 covid 19 positive cases in haryana total number rises to 647
coronavirus update 44 fresh positive cases in rajasthan number of toll reached 1395
coronavirus update 44 fresh positive cases in rajasthan number of toll reached 1395

अजमेर। अजमेर जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकडा 18 पर पहुंच गया है। रेलवे म्यूजियम शेल्टर होेम से शनिवार को दो और खानाबदोश तथा ब्यावर में एक संक्रमित मिलने से प्रशासन सकते में आ गया। अकेले शेल्टर होम में रखे गए खानाबदोश लोगों में पहला संक्रमित 16 अप्रेल को मिला, इसके अगले ही दिन 17 अप्रेल को 8 संक्रमित मिले थे।

इसी तरह ब्यावर के लाज हवेली क्वारेंटाइन सेन्टर में संक्रमित पाए गए रूपनगर निवासी युवक की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन दूसरी जांच रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया। उक्त तबलीगी जमाती युवक गत दिनों हरियाणा जाकर आया था, उसके बाद मसूदा क्षेत्र में जाकर छिप गया। प्रशासन ने उसे तलाश कर 2 अप्रेल को जेएलएन अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे ब्यावर के लाज हवेली में क्वारेंटाइन कर दिया गया, लेकिन शनिवार को आई जांच में पोजिटिव पाया गया।

रेलवे म्यूजियम से खानाबदोशों को शिफ्ट किया

रेलवे म्यूजियम शेल्टर होम में संक्रमितों की संख्या बढने के बाद वहां रखे गए सभी 173 खानाबदोशों तथा भिखारियों को प्रशासन ने शनिवार को शहर की सीमा के बाहर सीकर रोड स्थित भगवंत यूनिवर्सिटी में 118 एवं तबीजी स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 55 को शिफ्ट कर दिया। प्रशासन ने सभी खानाबदोशों, सफाईकर्मी, खाना देने वाले, म्यूजियम में तैनात नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत संपर्क में सभी कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच भी कराई है।

संक्रमित परिवार की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव

अजमेर शहर के खारी कुई निवासी कोरोना संक्रमित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उन्हें जयपुर से अजमेर शिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है। अब इन्हें अजमेर लाकर 14 दिन तक होम आइसोलेट किया जाएगा। खारी कुई निवासी सैल्समेन युवक, उसके पिता, मां, भाई एवं बहन को जयपुर में उपचार के दौरान कोरोना की नियत अंतराल के बाद तीन जांच कराई गई। सभी जांच नेगेटिव आई। डाक्टरों ने उन्हें आरयूएचएस में ही उन्हें क्वारेंटाइन कर रखा है। अजमेर में होम आइसोलेट किए जाने के दौरान वे किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आ सकेंगे। मेडीकल टीम की निगरानी में रहेंगे।