Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना संक्रमितों की संख्या 32000 के करीब, 1008 की मौत - Sabguru News
होम Breaking कोरोना संक्रमितों की संख्या 32000 के करीब, 1008 की मौत

कोरोना संक्रमितों की संख्या 32000 के करीब, 1008 की मौत

0
कोरोना संक्रमितों की संख्या 32000 के करीब, 1008 की मौत
Corona infected number reached 7645 in Rajasthan and two deaths
coronavirus update 1813 fresh cases in rajasthan number of positive cases reached 31787
coronavirus update 1813 fresh cases in rajasthan number of positive cases reached 31787

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और मंगलवार शाम से अब तक 1813 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 32 हजार के करीब पहुंच गयी तथा इसके कारण 71 लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1008 हो गयी है।

देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 31787 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 770 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 7797 तक पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार शाम पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 728 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9318 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 31 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 400 हो गयी है। वहीं राज्य में 1388 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

एक और पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 196 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 3744 हो गयी है तथा 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 181 पर पहुंच गयी है। राज्य में अब तक 434 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मेंं स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटाें में 206 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3314 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में हालांकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुयी है और यह पिछले दो दिनों से 54 पर ही बरकरार है जबकि अब तक कुल 1078 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 193 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 2561 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या छह बढ़कर 119 हो गयी। राज्य में भी अब तक 377 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2364 हो गया। राज्य में इस दौरान संक्रमण से पांच और लोगो मौत हुई और मरने वालों की संख्या 51 हो गई है। राज्य में 768 मरीज ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 121 नये संक्रमित सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2058 हो गई तथा राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। राज्य में 1168 मरीज अब तक ठीक हुए हैं।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 72 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2115 हो गई है तथा मृतकों की संख्या पांच बढ़कर 36 हो गयी है। वहीं राज्य में अभी तक 477 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1332 और कर्नाटक में 532 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 31 और 20 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1012 हो गयी और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुयी है। केरल में 486 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 565 है और आठ लोगों की मौत हुुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 22, पंजाब में 19, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।