Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कर्नाटक में कोराेना संक्रमितों की संख्या बढकर 1959 हुई - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru कर्नाटक में कोराेना संक्रमितों की संख्या बढकर 1959 हुई

कर्नाटक में कोराेना संक्रमितों की संख्या बढकर 1959 हुई

0
कर्नाटक में कोराेना संक्रमितों की संख्या बढकर 1959 हुई
coronavirus update TamilNadu recorded 5834 fresh covid 19 positive cases total number rises to 308649
coronavirus update 20 fresh covid 19 positive cases in karnataka number of positive cases reached 1959
coronavirus update 20 fresh covid 19 positive cases in karnataka number of positive cases reached 1959

बेंगलुरु। कर्नाटक में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 20 अौर नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 1959 हो गई।

इससे पहले दिन में जारी बुलेटिन में यादगिरी से 72 और रायचूर जिलों से 40 मामलों सहित कई जिलों में कुल 196 मामले सामने आये थे। बेंगलुरु शहरी जिले के एक 32 वर्षीय व्यक्ति ने आज इस वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 42 हो गई।

सूत्रों ने बताया दक्षिण कन्नड जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने यह कदम तब उठाया जब उसे पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है।

मांड्या, चिकमंगलुरू, गडग, बेंगलुरु शहरी, उत्तर कन्नड, धारवाड, दावणगेरे, बेलगावी, कोलार, बीदर, उडुपी और हासन जिलों से ताजा कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आये हैं।

कर्नाटक में जब से कोरोना की शुरुआत हुई तब से लेकर अब तक 196196 लोगों में महामारी को फैलने से रोकने के लिए परीक्षण किया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में इस वायरस से संक्रमित 11 लोग स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 608 हो गई है।