चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 22 नये मामले आने के बाद राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या अब 647 हो गई है जबकि 279 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और आठ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़ कर 360 तक पहुंच गये हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी सायं के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना के गुरूग्राम से नौ, फरीदाबाद से चार, जींद से तीन, सोनीपत और फतेहाबाद दो-दो, झज्जर और पानीपत से एक-एक मामला आया। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 37459 तक पहुंच गया है जिनमें से 22494 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 14965 निगरानी में हैं।
अब तक 49746 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 43974 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 647 पॉजिटिव पाये गये हैं। 5125 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 647 पॉजिटिव मरीजों में से 279 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 360 हो गये हैं। राज्य में कोरोना के कारण फरीदाबाद, पानीपत और अम्बाला में दो-दो तथा करनाल और रोहतक से एक-एक माैत होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है।
यह भी पढें
अजमेर : नसीराबाद शहर जीरो मोबिलिटी क्षेत्र, जाटिया व आसपास भी कर्फ्यू
अजमेर : एक दिन में 11 कोरोना संक्रमित केस, सैंपलिंग की तेज
फिरोजाबाद में लाॅकडाउन के बीच महिला का सड़क पर प्रसव
औरैया में पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, गढी सुसाइड की कहानी
सिरोही : बेकाबू इनोवा ने कार को मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
फीस जमा नहीं होने पर स्कूल नहीं काटें किसी विद्यार्थी का नाम : गहलोत
पॉजिटिव मरीज को कोरोना पॉजिटिव वार्ड में किया शिफ्ट, सबगुरु न्यूज ने भी करवाया था ध्यानाकर्षण
आबूरोड शहर में कंटेन्मेंट और बफर जोन निर्धारित, इन इलाकों में कर्फ्यू
CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड के शेष पेपर एक से 15 जुलाई के बीच