जयपुर। राजस्थान में 27 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर आज 2061 हजार हो गई जबकि इससे एक महिला की मौत हो गई है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में पांच, अजमेर में आठ, झालावाड पांच, कोटा में चार, धौलपुर मे दो तथा जयपुर, भरतपुर एवं डूूंगरपुर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया हैं।
इस बीच जयपुर कें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जयपुर में रामगंज के योगी का टिम्बा की रहने वाली इस महिला को गत 23 अप्रेल को जांच रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव सामने आया। कल शाम को उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही इस राज्य में इस जानलेवा विषाणु से मरने वालो की संख्या 33 हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 114, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 108, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में तीन, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में दस, जयपुर में 778, जैसलमेर में 34, झालावाड 29, झुंझुनूं में 41, जोधपुर में 321, करौली में तीन, कोटा में 148, नागौर में 93, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार पाॅजिटिव मामले सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक 74 हजार 484 सैंपल लिए जिसमें से 2061 पाॅजिटिव, 68 हजार 133 नेगेटिव तथा चार हजार 292 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
हाॅटस्पोट जगहों पर भी कोरोना की स्थिति नियंत्रण में
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार की सतर्कता एवं मुस्तैदी के कारण पिछले सात दिन में कोरोना संक्रमण में गिरावट आई हैं और छह हाॅटस्पोट जगहों पर भी इसकी स्थिति नियंत्रण में है।
डा शर्मा ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि इस पर नियंत्रण पाने के लिए इसके टेस्ट करने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले बारह घंटों में सुबह नौ बजे तक राज्य में 25 पाज़ीटिव मामले सामने आए हैं। मामले सामने आने से वास्तविक स्थिति का पता लगता है और इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि देश में राजस्थान टेस्ट करने के मामले में सबसे आगे हैं और अब तक 75 हजार टेस्ट किए हैं जिसमें 2059 पाज़ीटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 493 पाज़ीटिव मामले नेगेटिव हो चुके हैं जबकि 198 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 1137 कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती है, जिनमें तीन चार आईसीयू में है तथा दो तीन वेंटीलेटर पर है।
उन्होंने कहा कि राज्य के 26 ज़िलों में फैले कोरोना पर नियंत्रण के प्रयास किए और अधिकांश जिलों में यह बढ़ नहीं रहा है तथा एक दो जगह रह गई है जहां पाज़ीटिव मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण में गिरावट आई है जो सगून की बात है।
उन्होंने लाकडाउन को समस्या का स्थाई समाधान नहीं बताते हुए कहा कि यह एक अवसर है जिसमें चुनौती का बेहतर तरीके से मुकाबला कर सके। उन्होंने कहा कि राज्य में इसका सदुपयोग कर हेल्थ स्ट्रक्चर को बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को किस रूप में खोला जा सकता है उस पर विचार किया जाना चाहिए।
ये भी पढें
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात
अजमेर में मिले आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
अजमेर : घंटों सडक पर पडा रहा शव, तपती सडक पर उखड गई सांसें