जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 15 तथा राज्य मे 29 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकडा 1034 पहुंच गया है।
चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि जोधपुर और कोटा में सात सात नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही जयपुर में संक्रमितों की संख्या 468, जौधपुर में 102 तथा कोटा में 64 पहुंच गई है। हालांकि राज्य में अन्य प्रभावित जिलों में सुबह की जांच में पॉजिटिव का नया मामला सामने नहीं आने से फिलहाल राहत मिली है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाडा में 53, भरतपुर में 20, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 34, चूरू में 14, दौसा में 11, धौलपुर में एक, डूगरपुर में पांच, जयपुर में 468, जैसलमेर में 29, झुंझुनूं में 31, जौधपुर में 102, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ में दो, नागौर में छह, कोटा में 64, झालावाड में 15, बाडमेर में एक और हनुमानगढ. में दो पॉजिटिव मामले पाए गए है।
विभाग के अनुसार अब तक 147 की रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हुई है, 74 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी तथा 34 हजार 928 के सैंपल लिए गये है. इसमें से 1034 मामले पॉजिटिव, 29376 निगेटिव तथा 4518 की रिपोर्ट आना शेष है।