वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके कारण करीब 3.3 करोड़ लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
अमरीका के श्रम मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31.7 लाख लोगों ने पिछले सप्ताह बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है। श्रम मंत्रालय के वक्तव्य के मुताबिक दो मई तक 31,69,000 और लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया है।
इससे पहले पिछले छह सप्ताह के दौरान करीब तीन करोड़ लोगों ने बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया था। कोरोना वायरस के कारण गैर-आवश्यक सेवाओं से व्यापार के लोगाें को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। अमरीका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 12.31 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 73 हजार को पार कर 73573 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 12 लाख का आंकड़ा पार कर 1231992 हो गई है।