Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना वायरस : राजस्थान में 23 नए पोजिटिव केस, आंकड़ा 413 पहुंचा - Sabguru News
होम Headlines कोरोना वायरस : राजस्थान में 23 नए पोजिटिव केस, आंकड़ा 413 पहुंचा

कोरोना वायरस : राजस्थान में 23 नए पोजिटिव केस, आंकड़ा 413 पहुंचा

0
कोरोना वायरस : राजस्थान में 23 नए पोजिटिव केस, आंकड़ा 413 पहुंचा
coronavirus outbreak 1075 deaths due to coronavirus 33610 people coronavirus infected in india

जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पोजिटिव के 23 नए मामले आने के साथ ही पोजिटिव का आंकड़ा 400 को पार करते हुआ 413 पर पहुंच गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कुल 383 पोजिटिव थे, लेकिन शाम को जारी रिपोर्ट में झुंझुनु में सात और पोजिटिव पाए जाने से संख्या बढ़कर 390 हो गई। सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झालावाड़ में सात और पोजिटिव के मामले सामने आए हैं। ये सातों इंदौर से आए थे। टोंक में भी सुबह सात लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। ये सातों दिल्ली से आये लोगों के सम्पर्क में आए थे।

सूत्रों ने बताया कि बांसवाड़ा में एक 30 वर्षीय पुरुष और एक 58 वर्षीय महिला पोजिटिव पाई गई है। दोनों पहले एक पोजिटिव के सम्पर्क में आए थे। जैसलमेर के पोकरण में भी सुबह पांच और पोजिटिव पाए गए हैं, ये भी एक पोजिटिव के सम्पर्क में थे। उधर, जोधपुर में पोजिटिव का मामला सामने आया है जबकि बाड़मेर में एक प्रधानाध्यापक पोजिटिव पाय गया है। एक गांव के सरकारी विद्यालय में उक्त प्रधानाध्यापक अपने दो साथियों के साथ जयपुर से लौटकर बाड़मेर पहुंचा था।

चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में 12, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 20, चूरु में 11, दौसा में छह, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 129, जैसलमेर के पोकरण में 19, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 32, करौली में दो, पाली में दो, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में एक और कोटा में 15, झालावाड़ में नौ और बाड़मेर में एक पोजिटिव पाये गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब तक 17 हजार 811 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 413 पोजिटिव, 16 हजार 549 निगेटिव पाए गए हैं जबकि 849 की रिपोर्ट आनी हैं।

उधर, भीलवाड़ा में आज चिकित्सा विभाग, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर विजयी जुलूस निकाला। यहां कोरोना वायरस को पराजित करके भीलवाड़ा को कोरोना मुक्त करा लिया गया है। जुलूस पर सड़क और गलियों के दोनों ओर खड़े लोगों ने फूल बरसाए। हालांकि यहां अभी सावधानी बरतते हुए कर्फ्यू नहीं हटाया गया है।

अजमेर : भाजपा और कांग्रेस पार्षद हुए एकजुट, प्रशासन के खिलाफ उतरा गुस्सा