वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी विकराल रूप ले चुकी है और देश में पिछले 24 घंटों में 30 हजार लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है तथा इस दौरान दो हजार संक्रमितों की भी मौत हो गयी है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले एक दिन में 29,515 और उससे पहले 27,327 मामलों की पुष्टि हुयी थी। पिछले दो दिनों में अमेरिका में लगभग 56,842 मामले सामने आये हैं। इस दौरान 2029 संक्रमितों की मौत हुयी है जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 63 हजार हो गयी है।
यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 1,070,032 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
यह भी पढें
देश में लॉकडाउन की अवधि 4 मई से दो सप्ताह और बढी
कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रेड, ग्रीन जोन के बारे में नए दिशा-निर्देश जारी
लॉकडाउन : मजदूरों, पर्यटकों, छात्रों आदि के लिए चली 6 विशेष ट्रेनें
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 हुयी, 145 की मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार,1152 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के 223 नये मामलों की पुष्टि
देश के चार राज्यों में कोरोना से लगभग 60 प्रतिशत संक्रमित
अमेरिका: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,000 मामलों की पुष्टि