चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 31 नये मामले आने के बाद राज्य में अब इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या अब 625 हो गई है जबकि 260 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और सात लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब बढ़ कर 358 तक पहुंच गये हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी सायं के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के गुरूग्राम से 13, फरीदाबाद से छह, सोनीपत, झज्जर और जींद से तीन-तीन, महेंद्रगढ़ दो और पानीपत से एक मामला आया। राज्य में विदेश से लौटे लोगों की पहचान का आंकड़ा अब 37438 तक पहुंच गया है जिनमें से 22063 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 15375 निगरानी में हैं।
अब तक 46495 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 41861 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 625 पॉजिटिव पाये गये हैं। 4009 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 625 पॉजिटिव मरीजों में से 260 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब बढ़ कर 358 हो गई है। राज्य में कोरोना के कारण फरीदाबाद और अम्बाला में दो-दो, पानीपत, करनाल और रोहतक से एक-एक माैत होने की पुष्टि बुलेटिन में की गई है।
राज्य में कोरोना संक्रमण के गुरूग्राम से 13, फरीदाबाद से छह, सोनीपत, झज्जर और जींद से तीन-तीन, महेंद्रगढ़ दो और पानीपत से एक मामला आया। इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या गुरूग्राम में 117, सोनीपत और गुरूग्राम 84-84, झज्जर 73, नूंह 59, अम्बाला 41, पलवल 36, पानीपत 34, पंचकूला 18, करनाल और जींद 14-14, यमुनानगर आठ, सिरसा छह, फतेहाबाद पांच, हिसार और रोहतक चार-चार, भिवानी में तीन, कैथल और कुरूक्षेत्र में दो-दो और चरखी दादरी में एक हो गई है।
कुल पॉजिटिव मामलों में से नूंह से 53, गुरूग्राम 51, फरीदाबाद 43, पलवल 32, पंचकूला 17, अम्बाला 11, सोनीपत छह, करनाल और पानीपत पांच-पांच, सिरसा चार, यमुनानगर, हिसार और भिवानी तीन-तीन, रोहतक, जींद, कैथल और कुरूक्षेत्र दो-दो, चरखी दादरी और फतेहाबाद में एक-एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
इनके अलावा 14 इतालवी नागरिकों को भी ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। लेकिन इनमें से एक की बाद में किन्ही अन्य कारणों से मौत होना बताया गया है। राज्य में फरीदाबाद और अम्बाला में दो-दो, पानीपत, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।
यह भी पढें
मुंबई : कोरोना वायरस अस्पताल में भर्ती मरीजों के पास रखें हैं शव!
ललितपुर में भतीजी से रेप कर गर्भवती करने वाला चाचा अरेस्ट
सीएम त्रिवेन्द्र रावत की मौत की अफवाह फैलाने वाला अरेस्ट
हल्द्वानी में यौन शोषण के सनसनीखेज मामले में जीरो प्राथमिकी दर्ज
‘लिव इन रिलेशनशिप‘ में रही लड़की की रहस्यमय मौत : पिता समेत 6 पर हत्या का मामला दर्ज
गैस रिसाव, आरआर वेंकटपुरा इलाके में हृदयविदारक दृश्य
दिल्ली में शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम
गुजरात-राजस्थान की सीमा पर वाहनों और पास धारकों का हुजूम फंसा
सूरत में श्रमिक विशेष ट्रेन को झंडी दिखाने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष को पुलिस ने पकडा