गांधीनगर। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से पांच महिलाओं समेत 17 और लोगों की मौत हो गई तथा इसके 313 नए मामले आए हैं। कुल 12 मौतें अहमदाबाद में, तीन सूरत और एक-एक वडोदरा तथा आणंद में हुई हैं। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़कर 214 हो गई है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 4395 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 85 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है जिनमें से 53 अहमदाबाद और 14 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 613 हो गयी है। आज आए नए मामलों की संख्या कल के 308 से मामूली अधिक है। मौतों की संख्या भी एक अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 17 मृतकों में से 12 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। नए मामलों में अहमदाबाद के 249, वडोदरा के 19, गांधीनगर तथा पंचमहाल के दस-दस तथा सूरत के 13 हैं। राज्य के 33 में से 30 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 3026 मामले और 149 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गई हैं जहां 316 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 614 मामले, 25 मौतें तथा 54 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 289 मामले, 17 मौतें और 89 स्वस्थ हुए हैं। राजकोट में 58 मामले, एक मौत तथा 17 स्वस्थ हुए हैं।
फिलहाल राज्य में कुल 3568 सक्रिय मामलों में से 33 वेंटिलेटर पर हैं। 45089 लोग क्वारंटीन किए गए हैं। अब तक राज्य में कुल 64007 लोगों की जांच की गई है।
यह भी पढें
गुजरात : 17 और मरे, 313 नए मामले, कुल संख्या 4395
देश के पांच राज्यों में कोरोना से 80 फीसदी मौतें, संक्रमण के 67 प्रतिशत मामले
अबू धाबी में केरल की शिक्षिका की कोराेना से मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या 33000 के पार, 1075 की मौत
इटली में कोरोना से 27682 मौतें, दो लाख से अधिक संक्रमित
देश में पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और गुजरात में सर्वाधिक संक्रमित