Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गुजरात में 26 और मरे, 333 नये मामले, कुल संख्या 5000 के पार - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad गुजरात में 26 और मरे, 333 नये मामले, कुल संख्या 5000 के पार

गुजरात में 26 और मरे, 333 नये मामले, कुल संख्या 5000 के पार

0
गुजरात में 26 और मरे, 333 नये मामले, कुल संख्या 5000 के पार
150 deaths and 6146 infected with corona in rajasthan
coronavirus update 333 fresh covid 19 positive cases 26 deaths in a day and total tally rises to 5000 in gujarat
coronavirus update 333 fresh covid 19 positive cases 26 deaths in a day and total tally rises to 5000 in gujarat

गांधीनगर। गुजरात में अब तक किसी एक दिन में कोरोना संक्रमण से हुई सर्वाधिक मौतों के तहत पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 26 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 333 नए मामले आये हैं।

20 मौतें अहमदाबाद में, 3 वडोदरा, 2 सूरत और एक सूरत में हुई है। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 262 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 5054 पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में 160 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 63 अहमदाबाद,40 वडोदरा, 32 सूरत और 10 बनासकांठा के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 896 हो गयी है। आज आये नये मामलों की संख्या कल के 316 से मामूली अधिक है। मौतों की संख्या भी चार अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 26 मृतकों में से 17 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

नये मामलों में अहमदाबाद के 250, वडोदरा के 17 गांधीनगर के 18 और तथा सूरत के 17 हैं। राज्य के 33 में से 30 जिले कोरोना प्रभावित हैं।

सर्वाधिक 3543 मामले और 185 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 462 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 661 मामले, 28 मौतें तथा 99 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 325 मामले, 24 मौतें और 142 स्वस्थ हुए हैं।
फिलहाल राज्य में कुल 3896 सक्रिय मामलों में से 36 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 74116 लोगों की जांच की गयी है।