जयपुर। राजस्थान के भरतपुर में आज 27, कोटा में पांच एवं जयपुर में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल सक्रमितों की संख्या 1270 पहुंच गई जबकि इस वेष्विक महामारी से आज दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार भरतपुर में 27 नये पाॅजिटिव के साथ कुल 70, कोटा में पांच नए संक्रमितों सहित 97, जयपुर में दो नए संक्रमित मरीज सहित 496, जोधपुर में दो नए केस के बाद कुल संक्रमित 156, तथा अजमेर में दो तथा बांसवाडा, जैसलमेर, नागौर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सुभाष चैक निवासी 76 वर्षीय वृद्व एवं षास्त्री नगर के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई हैं। मृतक दोनों व्यक्ति यहां एमएमएस अस्पताल में भर्ती थे।
विभाग के अनुसार अब तक 42 हजार 847,के सैंपल लिए गए, 1270, पाॅजिटिव 36 हजार 153 नेगेटिव और 5424 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक इस वेष्विक महामारी से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
जैसलमेर में तीन दिन की शांति के बाद और कोरोना संक्रमित
जैसलमेर के पोकरण में तीन दिन की शांति के बाद शनिवार सुबह कोरोना की दृष्टि से हॉटस्पॉट बने हुए वार्ड नंबर एक से एक व्व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया। पोकरण में इसको मिलाकर अब तक कुल 31 व्यक्ति कोरोना पोजेटिव निकले है, हालांकि उसमे एक व्यक्ति ठीक होकर वापस लौट चुका है। वहीँ दूसरी तरफ जैसलमेर के आर्मी स्टेशन में ईरान से लाए गए भारतीयों मे से भी एक भारतीय शुक्रवार देर रात जारी जांच रिपोर्ट में पोजेटिव निकला है। दोनों पोजेटिव व्वक्तियों को आज जोधपुर शिफ्ट किया जा रहा है।