पटना। बिहार में 39 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद राज्य में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 1118 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज शाम आई जांच रिपोर्ट में पूर्णिया जिले में 15, नवादा में नौ, मधुबनी में छह, वैशाली में तीन, मुजफ्फरपुर में दो तथा पटना, शिवहर, जहानाबाद और पूर्वी चंपारण में एक-एक व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कुमार ने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस तरह बिहार में 39 पॉजिटिव पाए जाने से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1118 हो गई है।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा