जयपुर। राजस्थान में 49 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर सोमवार को 2234 पहुंच गई है तथा तीन लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 19, जोधपुर में छह, कोटा मे चार, झालावाड में नौ, टोंक में आठ तथा जैसलमेर, भीलवाडा एवं अजमेर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया हैं।
विभाग के अनुसार राजधानी जयपुर में सूरजपोल निवासी 28 वर्षीय युवक, हीडा की मोरी की रहने वाली 62 वर्षीय महिला तथा हाजी काॅलोनी निवासी 24 वर्षीय की एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 124, अलवर में सात, बांसवाडा में 62, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 34, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे पांच, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 827, जैसलमेर में 35, झालावाड 39, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 370, करौली में तीन, कोटा में 162, नागौर में 113, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे पांच, टोंक में 123, उदयपुर में पांच, चित्तौडगढ में एक और राजसम्रद में पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
भीलवाडा में नए पाॅजिटिव आने से बढी अजमेर की धडकन
भीलवाड़ा में सोमवार को आए एक पोजीटिव मरीज ने से संभाग मुख्यालय अजमेर की धड़कन बढा दी है क्योंकि जो मरीज सामने आया है वह मूलरूप से गुलाबपुरा से ताल्लुक रखता है और गुलाबपुरा तथा अजमेर के आखिरी विजयनगर की सीमाओं में बिल्कुल अंतर नहीं है।
प्राप्त सूचना के अनुसार गुलाबपुरा तेलीवाड़ा का जुबेर 21 अप्रेल को गुलाबपुरा आया था जिसे 23 अप्रेल को ही सूचना पर प्रशासन ने चिन्हित कर उसका सैंपल ले लिया था और अभी वह भीलवाड़ा अस्पताल में ही उपचारत बताया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि गुलाबपुरा पहुंचने के बाद यह युवक नौ लोगों के संपर्क में आया जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है और आगे चिकित्सकीय कार्यवाही जारी है।
इधर, अजमेर में भी एक नये पोजिटिव मरीज की सूचना है। बताया जा रहा है कि दरगाह क्षेत्र के धानमंडी स्थित एक होटल संचालक की आज रपोर्ट में पोजिटिव के रूप में सामने आया है जिसके चलते अब अजमेर में पोजिटिव संक्रमितों की संख्या 124 पहुंचने की सूचना है। संभाग के टोंक में छह संक्रमित आए हैं तो नागौर फिलहाल अपने को बचाने में सफल रहा है।