जयपुर। राजस्थान में शनिवार को 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद कुल संख्या 1282 पहुंच गई तथा दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भरतपुर में 27 नये पाॅजिटिव के साथ कुल 70, कोटा में पांच नए संक्रमितों सहित 97, जयपुर मे तीन नए संक्रमित मरीज सहित कुल 497, जोधपुर में दो नए केस के बाद कुल संक्रमित 156, नागौर में 12 नए पाॅजिटिव, तथा अजमेर में दो तथा बांसवाडा, जैसलमेर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जयपुर में सुभाष चौक निवासी 76 वर्षीय वृद्व एवं शास्त्री नगर के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई हैं। मृतक दोनों व्यक्ति यहां एमएमएस अस्पताल में भर्ती थे।
विभाग के अनुसार अब तक 47 हजार 197, सैंपल लिए गए जिसमें से 1282, पाॅजिटिव 39 हजार 092 नेगेटिव और 6823 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक इस वैश्विक महामारी से 19 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
जैसलमेर में कोराना से वृद्ध की मौत
जैसलमेर के पोकरण में कोरोना के सस्पेक्ट मरीज जिसका इलाज जोधपुर में चल रहा था आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। कलेक्टर नामित मेहता ने बताया कि जैसलमेर के पोकरण निवासी बरकत खान (78) एक सप्ताह पहले उसे जांच में कोरोनावायरस पोजेटिव पाया गया था।
कोरेंना की जांच रिपोर्ट पोजेटिव आने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया था। उसके बाद जोधपुर में तीन दिन बाद कोरेना की दुबारा जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन इसके साथ ही वह गुर्दे और सांस की बीमारी से पीड़ित था। जोधपुर में आज दिन में उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, मृत्यू के बाद भी उसका कोरेंना जांच के लिए सेम्पल लिया गया है।
सोशल मीडिया पर भ्रामक टिप्पणी करने पर मामला दर्ज
बाडमेर जिले के धोरीमन्ना में एक शिक्षक ने कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर दलगत राजनीति एवं धार्मिकभावना भड़काने की गलत टिप्पणी करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना क्षेत्र के कोजा निवासी शिक्षक रामगोपाल विश्नोई ने विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर सेड़वा थाने में मामला दर्ज हुआ है। सेड़वा थानाधिकारी अचलदान रतनू ने बताया की शिक्षक रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।