अजमेर/जयपुर। राजस्थान में 58 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर रविवार को 2141 होे गई। अजमेर में मिले सभी 11 नए संक्रमित ख्वाजा मॉडल स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम के बताए जा रहे हैं।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में सात, जोधपुर में 15, अजमेर में 11, कोटा में तीन, नागौर में 20 एवं झालावाड तथा हनुमानगढ में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया हैं। अजमेर में बीते दिनों दरगाह क्षेत्र के मुस्लिम मोची मोहल्ले में संक्रमित मिलने के बाद बडे पैमाने पर सर्वे कराया गया। इस दौरान की गई जांच में नेगेटिव पाए गए लोगों को संदिग्ध मानते हुए ख्वाजा मौडल स्कूल शेल्टर होम में क्वारेंटाइन किया गया। दोबारा की गई जांच में 11 लोग पोजिटिव पाए गए। इससे अजमेर में कोरोना वायरस संक्रमितों को आंकडा बढकर 123 हो गया है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 123, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 109, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में तीन, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 799, जैसलमेर में 34, झालावाड 30, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 341, करौली में तीन, कोटा में 152, नागौर में 113, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार, चित्तौडगढ में एक और राजसमद में एक नया पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।
विभाग के अनुसार अब तक 78 हजार 993 सैंपल लिए जिसमें से 2141 पाॅजिटिव, 71 हजार 806 नेगेटिव तथा पांच हजार 046 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढें
लॉकडाउन उल्लंघन : दोस्त की बर्थडे पार्टी में अजमेर से पहुंचा जयपुर, फिर लौटा
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें