जयपुर। राजस्थान में 58 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर शुक्रवार को 2642 पहुंच गई तथा तीन लोगों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में 14, अजमेर 11, चित्तौडगढ में सात, कोटा में सात, जोधपुर 18, एवं राजसमंद मेें एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
इस बीच जयपुर में शास्त्री नगर के रहने वाले 60 वर्षीय पुरूष तथा कांजी वालों का रास्ता निवासी 62 पुरूष तथा बीकानेर में बासोनी नगर की रहने वाली 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। विभाग के अनुसार राज्य में इन जानलेवा विषाणु से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 161, अलवर में नौ, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेर में दो, भरतपुर में 111, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 26, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 921, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 528, करौली में तीन, कोटा में 204, नागौर में 118,, पाली में 12, प्रतापगढ में दो, राजसमंद दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर में छह, टोंक में 134, उदयपुर में आठ पाॅजिटिव मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख आठ हजार 543 सैंपल लिए जिसमें से 2642 पाॅजिटिव एक लाख 277 नेगेटिव तथा चार हजार 5624 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
प्रदेश में करीब एक हजार कोरोना मरीज ठीक हुए
राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है लेकिन अब तक करीब एक हजार इसके मरीज ठीक भी हो चुके हैं। चिकित्सा विभाग की अपराह्न दो बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 2642 कोरोना के मामले सामने आए है जिसमें 983 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें दो इटली के नागरिक एवं 34 विस्थापित लोग शामिल हैं। ठीक हुए मरीजों में 644 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
लगभग एक हजार मरीजों के ठीक होने से अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1659 पाज़ीटिव मामले हैं। राज्य में अब तक जयपुर में सर्वाधिक 321 मरीज ठीक हुए, जिनमें 249 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जोधपुर में 120 मरीज स्वस्थ हो चुके और सौ मरीज अस्पताल से घर आ चुके।
इसी तरह कोटा में 109 मरीज ठीक हुए तथा 29 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। भरतपुर में 86 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गये। बांसवाड़ा में 37, बीकानेर एवं झुंझुनूं में 36-36 मरीज ठीक हो चुके हैं। भीलवाड़ा में 30 मरीज स्वस्थ हुए, जिनमें 24 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इसी तरह अन्य कई जिलों में भी कई मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य के 28 जिलों में फैल चुके कोरोना वायरस ने राजधानी जयपुर सहित सात जिलों को ज्यादा प्रभावित कर रखा है जहां जयपुर में 921, जोधपुर में 528, कोटा में 204, अजमेर में 161, टोंक में 134, नागौर में 118 एवं भरतपुर में 111 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के पांच जिले बारां, बूंदी, गंगानगर, जालौर एवं सिरोही ऐसे हैं जहां कोरोना दस्तक नहीं दे पाया। राज्य में अब तक इससे साठ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं।
यह भी पढें
गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 162 रूपए की कमी
शरजील इमाम की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब तलब
प्रशांत भूषण की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, गुजरात पुलिस को नोटिस
महाराष्ट्र की नौ विधान परिषद सीटों पर 21 मई को चुनाव
मेरे लिए एक फाइटर और पिता समान थे ऋषि कपूर : आलिया भट्ट
हैप्पी बर्थडे : 32 साल की हुई एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद ब्यावर के कई क्षेत्रों में कर्फ्यू