पटना। बिहार में छह और मरीजों के कारोना संक्रमण का शिकार होने से राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा जिले में 17 से 42 आयुवर्ग के छह मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इससे पूर्व आई रिपोर्ट में खगड़िया जिले में 15, भागलपुर में 12, बांका में 11, नालंदा एवं मधुबनी में छह-छह, सुपौल में दो तथा गोपालगंज और कटिहार में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह 60 नए पॉजिटिव मिलने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है।
संक्रमितों में से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोग हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है।
यह भी पढें
मुंबई से लौटीं युवतियों का क्वारंटाइन सेंटर में डांस से धमाल, बीयर की डिमांड
कांग्रेस विधायक आदिति सिंह बस पर सियासत को लेकर अपनी ही पार्टी पर बरसीं
अन्य राज्यों से घर लौट रहे लोगों से अपने ही बनाने लगे हैं दूरी
वैश्विक रैंकिंग में पांच पायदान फिसला दिल्ली हवाई अड्डा
अपनी फ्रेंड यूलिया वंतूर को लांच करेंगे सलमान खान