Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना: विश्व में 65584 की मौत,12.05 लाख संक्रमित - Sabguru News
होम World Asia News कोरोना: विश्व में 65584 की मौत,12.05 लाख संक्रमित

कोरोना: विश्व में 65584 की मौत,12.05 लाख संक्रमित

0
कोरोना: विश्व में 65584 की मौत,12.05 लाख संक्रमित
1016 corona infected and 31 deaths in Andhra Pradesh
coronavirus update 65584 killed 12.05 lakhs infected across world
coronavirus update 65584 killed 12.05 lakhs infected across world

बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण 65,584 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 12.05 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि विश्वभर में अब तक 2.45 लाख लोग इस वायरस से ठीक हुए हैं।

भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार रात को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3577 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 275 लोग इससे ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 15362 लोगों की मौत हुई है, जबकि 124632 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में हुई है।

इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81669 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 3329 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 312245 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 8503 लोगों की मौत हुई है।

वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 130,759 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 12,418 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। मौत के मामले में भी स्पेन का इटली के बाद दूसरा स्थान है।

इसके अलावा जर्मनी में कोरोना से 91,714 लोग संक्रमित हुए हैं और 1,342 लोगों की मौत हुई है। वहीं फ्रांस में 82,165 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 7560 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई है। इसके अलावा ब्रिटेन में 41903 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4313 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई है। ईरान में 58226 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 3603 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

इसके अलावा नीदरलैंड में 1,766, बेल्जियम में 1447, स्वीट्जरलैंड में 559, तुर्की में 501, ब्राजील में 432, स्वीडन में 401, पुर्तगाल में 295, कनाडा में 231 और ऑस्ट्रिया में 204 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 163 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 245,855 लोगों को ठीक किया जा चुका है।