जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर जारी है और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर पचास के पार हो गया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोटा में इसके एक मरीज की और मौत हो जाने पर प्रदेश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई। इसमें सर्वाधिक 27 लोगों की मौत जयपुर में हुई हैं। जोधपुर एवं कोटा में छह-छह, भरतपुर, भीलवाड़ा एवं सीकर में दो-दो तथा अलवर, बीकानेर, नागौर एवं टोंक में एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इससे मरने वालों में उत्तर प्रदेश के दो लोग भी शामिल हैं।
राज्य में मंगलवार को 66 नए मामले सामने आने से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2328 पहुंच गई। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में अब तक करीब 88 हजार सैम्पल की जांच की गई जो देश में सबसे ज्यादा है। राज्य में अब तक 766 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 584 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर सहित सात जिलों में ही इसके मरीजों की संख्या ज्यादा सामने आ रही हैं। जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 850, जोधपुर में 388, कोटा 184, अजमेर में 135, टोंक में 126, नागौर में 116 एवं भरतपुर में 110 मामले सामने आए हैं। हालांकि 244 मरीजों के ठीक होने से अब जयपुर में 584 मरीज रह गए हैं।
इसी तरह जोधपुर में 81 मरीज ठीक होने से 307, कोटा में 98 मरीजों के स्वस्थ होने से 86, टोंक में 35 के ठीक होने के बाद पाज़ीटिव मामलों की संख्या 91 रह गई है।
राज्य में सत्रह जिले ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या दो अंकों तक ही नहीं पहुंच पाई है। इनमें हनुमानगढ़ में नौ, चित्तौड़गढ़ एवं सवाईमाधोपुर में आठ-आठ, धौलपुर में छह, भीलवाड़ा एवं जैसलमेर में पांच-पांच, सीकर में चार, अलवर, झुंझुनूं एवं उदयपुर में दो-दो तथा बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर, करौली, पाली एवं राजसमंद में एक-एक मरीज हैं।
इसके अलावा दौसा जिले में 14, झालावाड़ में 24 एवं बांसवाड़ा में 31 कोरोना वायरस के मरीज हैं। राज्य के पांच जिले ऐसे हैं जहां अभी कोरोना वायरस दस्तक भी नहीं दे पाया है। इनमें श्रीगंगानगर, जालौर, सिरोही, बूंदी एवं बारां शामिल हैं।
धौलपुर में दो नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज आए
धौलपुर जिले में आज दो और नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए। जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ समरवीर कुमार ने बताया है कि मंगलवार को दो और व्यक्तियों की पॉजिटिव कोरोना की रिपोर्ट आई है जिन्हैं जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
उन्होंने बताया कि इन मरीजों में एक मनिया तहसील के गांव बुधपुरा देवीसिंह 23 वर्ष तथा दारासिंह नगर निवासी श्याम सिंह 45 वर्ष है। इन सब को मिलाकर अब तक जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या छह हो गई है।
यह भी पढें
अजमेर में 11 नए कोरोना संक्रमित, प्रदेश का आंकडा 2328 पहुंचा
अजमेर में 4000 जायरीन एवं पुष्कर में 300 विदेशी पर्यटक लाॅकडाउन में फंसे
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2328 पहुंची