Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2152, एक की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2152, एक की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2152, एक की मौत

0
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2152, एक की मौत

जयपुर। राजस्थान में 69 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने से इसकी संख्या बढकर रविवार को 2152 पहुंच गई तथा एक महिला की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में छह, जोधपुर में 23, अजमेर में 11, कोटा में तीन, नागौर में 20, धौलपुर में दो, हनुमानगढ, भरतपुर, झालावाड एवं सीकर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया हैं।

विभाग के अनुसार जोधपुर के एमजीएच हाॅस्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत हो गयी। जोघपुर के प्रताप नगर की रहने वाले 36 वर्षीय महिला को 24 अप्रेल को जांच रिपोर्ट में पाॅजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही राज्य में इस जान लेवा विषाणु से मरने वाले की संख्या 35 हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 123, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 110, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे पांच,, डूंगरपुर में छह हनुमानगढ में 11, जयपुर में 798, जैसलमेर में 34, झालावाड 30, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 349, करौली में तीन, कोटा में 152, नागौर में 113, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार, चित्तौडगढ में एक और राजसमद में एक नया पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार अब तक 82 हजार 942 सैंपल लिए जिसमें से 2152 पाॅजिटिव, 75 हजार 670 नेगेटिव तथा पांच हजार 120 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

यह भी पढें
लॉकडाउन उल्लंघन : दोस्त की बर्थडे पार्टी में अजमेर से पहुंचा जयपुर, फिर लौटा
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें