Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव

अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव

0
अजमेर में दो गर्भवती महिलाओं समेत 10 नए कोरोना पोजिटिव
coronavirus update ajmer recorded 28 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2746
coronavirus update 7 fresh covid 19 positive cases in ajmer total number rises to 189
coronavirus update 7 fresh covid 19 positive cases in ajmer total number rises to 189

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज 10 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने के बाद दोपहर तक संख्या बढकर 198 हो गई है। सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती दो गर्भवती महिलाओं के अलावा शहर के ग्रामीण क्षेत्रों से आठ मरीजों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसके साथ ही कोरोना अब शहरी सीमा को लांघता हुआ ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश करता नजर आ रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नए पाॅजिटिव में महिलाएं है जो शहर से दूर लेकिन देहाती क्षेत्र से जुड़ी है। इनमें एक परबतपुरा तो दूसरी जटिया क्षेत्र से बताई जा रही है। अजमेर के राजकीय महिला चिकित्सालय से पहले भी दो महिलाएं कोरोना संक्रमित निकल चुकी है लेकिन ये दोनों दरगाह थाना क्षेत्र के अंदरकोट इलाके की थी। दोनों गर्भवती महिलाओं के रिपोर्ट आज पोजिटिव आई है।

जेएलएन मेडीकल कालेज के वाइस प्रिंसिपल डा संजीव महेश्वरी के अनुसार आज कुल 8 मरीजों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसमें गेगल से 28 वर्षीय युवक, नया बाजार से 25 वर्षीय महिला व 21 साल का युवक, केसरगंज बाबू मोहल्ला से 56 वर्षीय अधेड, बडी मंडी नसीराबाद से 15 वर्षीय बालिका व 30 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा यहां दूदू व पाली के भी एक एक मरीज का उपचार चल रहा है। अजमेर अब तक चार कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। एक खानाबदोश का शव शिनाख्त न होने से मोर्चरी में रखवाया गया है।

नसीराबाद छावनी में कोरोना पाॅजिटिव सामने आने के बाद कर्फ्यू

अजमेर जिले के नसीराबाद छावनी के सिविल एरिया क्षेत्र में शुक्रवार को तीन नए कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन एवं चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया।

उप जिला मजिस्ट्रेट राकेश गुप्ता ने मरीजों के आवासीय क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए तथा क्षेत्र में चिकित्सा टीमों को सक्रिय कर युद्धस्तर पर जांच प्रारंभ की गई है।

नसीराबाद क्षेत्र के बड़ी मंडी क्षेत्र से दो तथा दूधिया मोहल्ले से एक संक्रमित मरीज की पुष्टि हो जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल तीनों पोजिटिव संक्रमितों को राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद में ही रखा गया है और उन्हें प्रशासन व चिकित्सा विभाग अजमेर के जेएलएन में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है।

ब्यावर में एक साथ 5 कोरोना पोजिटिव

ब्यावर में एक साथ पांच कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग और प्रशासन सकते में हैं। इन सभी की रैंडम सम्पलिंग में रिपोर्ट पोजिटिटहव आई है। संक्रमितों में एक कसाबान मोहल्ले की है, जो दिन पहले मिले युवक की रिश्तेदार बताई जा रही है। एक संक्रमित गणेशपुरा क्षेत्र से जो कि दूध विक्रेता है, एक अन्य सुमेल रायपुर जिला पाली का रहने वाला है। इसी तरह दो संक्रमित मसूदा कानाखेडा व केसरपुरा क्षेत्र के हैं। जो पेशे से ड्राइवर हैं। ब्यावर क्षेत्र में अब तक 11 संक्रमित पाए गए हैं। लगातार संक्रमित मामले आने के बाद शहर में दहशत का सा माहौल बनने लगा है।

कोरोना से वृद्ध की मौत, बेटे को नहीं करने दिया अंतिम संस्कार

कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को दम तोडने वाले होलीदडा निवासी वृद्ध का गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने नगर निगम की मदद से ऋषि घाटी स्थित श्मशान स्थल पर अंतिम संस्कार कराया। नियमों का हवाला देते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे को दाह संस्कार प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिया।

होलीदडा नया बाजार निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को मंगलवार रात बुखार व खांसी के कारण सांस लेने में दिक्कत होने पर देर रात करीब 12:41 बजे जेएलएन में भर्ती कराया गया था। बुधवार सेबह करीब 8:25 पर उनकी ईएमयू वार्ड में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए शव परिजनों को नहीं सौंपा गया। इसी बीच शाम तक उनकी जांच रिपोर्ट भी पोजिटिव आ गई।

गुरुवार दोपहर अस्पताल प्रशासन ने शव कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया तथा पुलिस ने मृतक के पुत्र से अंतिम संस्कार प्रशासन की ओर से कराए जाने की लिखित स्वीकृति ले ली। हालांकि बेटा सुबह से ही पिता का शव लेने व अंतिम संस्कार की रस्में निभाने के लिए उपस्थित था। लेकिन पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए उसे अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी और बेटे को श्मशान स्थल के बाहर ही रोक दिया गया था।

यह भी पढें
महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : मालगाड़ी से कट कर 15 मजदूरों की मौत
अजमेर में दो नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज, आंकडा बढकर 189
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3453 पहुंची, एक मौत
इस कारण सिरोही में शुरू किया गया कोरोना पीड़ित का उपचार
अजमेर : नशे की हालत में धमका रहे थे खाकी वर्दी वाले, वीडियो वायरल
हिना में काम करना चाहती थी करिश्मा कपूर