Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर में 71 नए कोरोना पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 969 पहुंचा - Sabguru News
होम Breaking जयपुर में 71 नए कोरोना पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 969 पहुंचा

जयपुर में 71 नए कोरोना पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 969 पहुंचा

0
जयपुर में 71 नए कोरोना पोजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकडा 969 पहुंचा
coronavirus update 71 fresh cases in jaipur coronavirus positive figures reached 969 in rajasthan
coronavirus update 71 fresh cases in jaipur coronavirus positive figures reached 969 in rajasthan

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में आज कोरोना पोजिटिव के नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। चिकित्सा विभाग से दोपहर में जारी दूसरी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में आज 71 सैम्पल की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इससे जयपुर में ही संक्रमितों का आंकड़ा 441 पर पहुंच गया। उधर, झुंझुनू में भी एक पोजिटिव पाया गया है।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 53, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चूरु में 14, दौसा में 11, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 441, जैसलमेर में 29, झुंझुनूं में 32, जोधपुर में 82, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, कोटा में 49, झालावाड़ में 15, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाए गए हैं।

गणगौरी बाजार अस्पताल डेडिकेट हाॅस्पिटल घोषित

राजस्थान के जयपुर शहर में कोराना महामारी को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों के लिए गणगौरी बाजार अस्पताल डेडिकेटेड हाॅस्पीटल घोषित किया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चारदीवारी क्षेत्र में कर्फ्यू होने एवं वर्तमान कोविड परिस्थितियों को देखते हुए स्थानीय आमजन के समस्त उपचार की सुविधा के लिए राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जयपुर शहर की चारदीवारी निवासियों को समस्त उपचार के लिए शहर में स्थित अन्य निजी चिकित्सालयों के साथ ही राजकीय गणगौरी बाजार अस्पताल में भी उपचार की सुविधा निरन्तर उपलब्ध रहेगी।

पोकरण में आठ महीने का बच्चा कोरोना पॉजिटिव

जैसलमेर के पोकरण में एक आठ महीने का बच्चे की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिला प्रशासन ने उसे जोधपुर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, सूत्रों ने बताया कि बच्चे का पिता पहले से ही करीना पॉजिटिव है और वह जोधपुर में उपचारत है, लेकिन बच्चे की मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बच्चे को चिकत्सकों की निगरानी में जोधपुर भिजवाया जा रहा है।

राजभवन में लगाई सेनेटाइजर टनल

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर मंगलवार को राजभवन में सेनेटाइजर टनल लगाई गई। मिश्र के सचिव सुबीर कुमार और प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल ने सेनेटाइजर टनल में से निकलकर इन मशीनों का शुभारम्भ किया।

सेनेटाइजर टनल में प्रवेश करने से पहले हाथ धोने की विशेष मशीन लगाई गई है, जिसमें पैर से दबाने पर लिक्विड साबुन और पानी शुरू होता है। पानी एवं साबुन के लिए हाथ लगाने की आवश्यकता इस मशीन में नहीं है। राजभवन के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले इस टनल और मशीन का उपयोग करेंगे।