Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2788 हुयी, 151 की मौत - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2788 हुयी, 151 की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2788 हुयी, 151 की मौत

0
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2788 हुयी, 151 की मौत
coronavirus update 73 fresh covid 19 positive cases in mp number of positive cases reached 2788
coronavirus update 73 fresh covid 19 positive cases in mp number of positive cases reached 2788
coronavirus update 73 fresh covid 19 positive cases in mp number of positive cases reached 2788

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 73 नए कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 2788 हो गयी है और इस महामारी बीमारी के चलते 151 लोगों की मृत्युु हो चुकी है। जबकि इस बीमारी से जंग जीतकर प्रदेश में अभी तक 624 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के इंदौर सहित जबलपुर, धार, खंडवा, मंदसौर, बुरहानपुर एवं मुरैना में नए प्रकरण सामाने आये है।

राज्य के संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की ओर से आज जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल तक कोरोना पॉजीटिव लोगों की संख्या 2715 थी, जो आज यह संख्या बढ़कर 2788 हो गयी। इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या दूसरे जिलों की तुलना में सबसे अधिक है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कल तक 1515 थी। जो आज बढ़कर 1545 हो गई। यहां पर इस बीमारी के चलते 74 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बीते 24 घंटे में यहां 30 प्रकरण बढ़े। इंदौर में अभी तक 229 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राजधानी भोपाल में आज कोरोना पॉजिटिव के लक्षण नही मिले है। यहां पर कोराेना संक्रमित मरीज की संख्या 526 है। भोपाल में अभी तक 15 लोगों की मौत हुयी है और 212 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं।

इसके अलावा उज्जैन जिले में अभी तक 147 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसके साथ ही जबलपुर में 92, खरगौन में 77, रायसेन में 57, धार में 51, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 35, मंदसौर में 35, बड़वानी व देवास में 26, बुरहानपुर में 18, रतलाम व मुरैना 16, विदिशा में 13, आगरमालवा में 12, शाजापुर में 07, सागर, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर में 5 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है।

इसी तरह अभी तक श्योपुर में 4, अलिराजपुर, शहडोल व हरदा में 3, शिवपुरी, टीकमगढ़, रीवा एवं अनूपपुर में 2, बैतूल, डिंडौरी, अशोकनगर एवं कटनी में 1 कोरोना संक्रमित पाए गये है।

वहीं दूसरी ओर इस महामारी के चलते इंदौर में 74, भोपाल में 15, उज्जैन में 27, जबलपुर में एक, खरगोन में 7, रायसेन 2, धार में एक, खंडवा में 5, होशंगाबाद में 4, मंदसौर में 3, देवास में 7, बुरहानपुर, आगरमालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा व अशोकनगर में एक व्यक्ति की अभी तक मौत हो चुकी है।

प्रदेश के 52 जिलों में से 33 जिले इस समय कोरोना की चपेट में है।