Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना वायरस के 773 नए मामले, अब तक 149 मौत - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना वायरस के 773 नए मामले, अब तक 149 मौत

देश में कोरोना वायरस के 773 नए मामले, अब तक 149 मौत

0
देश में कोरोना वायरस के 773 नए मामले, अब तक 149 मौत
coronavirus outbreak 353 deaths due to coronavirus 10815 people coronavirus infected in india
coronavirus update 773 fresh cases of corona in india death toll rises to 149
coronavirus update 773 fresh cases of corona in india death toll rises to 149

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5194 हो गई है तथा इसके कारण 35 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 149 पहुंच गया है।

कोरोना से अबतक 402 लोगों को निजात दिलाई जा चुकी है जबकि 4643 लोगों का इलाज किया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार रात नौ बजे तक देश भर में एक लाख 14 हजार से अधिक लोगों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना से पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले महाराष्ट्र से सामने आए जहां अब तक 1018 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 64 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 19 लोगों की मौत हुई और 270 लोग संक्रमित हुए हैं। देश के 31 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा सूची के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-

राज्य…………….संक्रमित….ठीक हुए…..मौत

आंध्र प्रदेश ………305………1………….4

अंडमान निकोबार…10……….0…………0

अरुणाचल प्रदेश……1………..0…………0

असम………………27……….0………….0

बिहार………………38……….0………….1

चंडीगढ़…………….18……….7………….0

छत्तीसगढ़ …………10……….9………….0

दिल्ली ……………576……..21…………9

गोवा ………………7……….0…………..0

गुजरात…………….165…….25………..13

हरियाणा …………..147…….28………..3

हिमाचल प्रदेश……18……….2………….1

जम्मू और कश्मीर..116़़……..4…………2

झारखंड……………..4……….0…………0

कर्नाटक……………175़़…….25………..4

केरल………………336……..70……….2

लद्दाख………………14………10……….0

मध्य प्रदेश………..229……..0……….13

महाराष्ट्र……………1018…….79……..64

मणिपुर……………..2…………0……….0

मिजोरम……………1………….0……….0

ओडिशा ………….42………..2………..1

पुड्डुचेरी ……………5………….1………..0

पंजाब ……………91………….4………..7

राजस्थान ………328………..21………3

तमिलनाडु………690………..19……….7

तेलंगाना ……….364………..35………7

त्रिपुरा ……………1……………0………..0

उत्तराखंड ………31………….5………..0

उत्तर प्रदेश……..326……….21……….3

पश्चिम बंगाल ….99………..13……….5

कुल…………….5194…….402……149