Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में मिले 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में मिले 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

अजमेर में मिले 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

0
अजमेर में मिले 6 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
Corona virus cases exceed 50000 in Tamil Nadu
coronavirus update 8 fresh covid 19 positive cases in ajmer total number rises to 114 in a day
coronavirus update 8 fresh covid 19 positive cases in ajmer total number rises to 114 in a day

अजमेर। राजस्थान के अजमेर मे शनिवार को और 6 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने के बाद यह संख्या 112 तक पहुंच गई है।  पहले नए संक्रमितों की संख्या 8 जारी कर दी गई थी, बाद में संशोधित सूची में 6 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई।

खास बात यह है कि आज आए नए पोजिटिव दरगाह थाना क्षेत्र के नलाबाजार मुस्लिम मोची मौहल्ले से ही है, जहां से पहले ही 80 पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा है।

ऐसे में सभी सरकारी एजेंसियों के साथ उक्त क्षेत्र चुनौतीपूर्ण है। तंग गलियों की बसावट और अवैध निर्माणों का खामियाजा पूरा शहर भुगत रहा है। आज आई नई संख्या 12 घंटों के अंतराल पर आई है। जिसने अधिकारियों और आम जनता की धड़कन बड़ा दी है।

अजमेर में महा कर्फ्यू का दायरा घटाया

अजमेर में प्रशासन ने एक संशोधित आदेश जारी कर चार थाना क्षेत्रों में लगाए गए महा कर्फ्यू का दायरा घटा लिया है। प्रशासन को महज 48 घंटे के भीतर ही अपना कर्फ्यू का फैसला बदलना पड़ा है और खुले क्षेत्रों को कर्फ्यू की सीमा से हटाते हुए लॉकडाउन में ही सीमित किया गया है।

अतिरिक्त जिलाधीश (शहर) विशाल दबे के अनुसार अजमेर शहर के क्लाक टावर, दरगाह, गंज, कोतवाली क्षेत्रों में बढ़ाया गया कर्फ्यू का दायरे के आदेश वापस लिए गए हैं और मूलतः क्लाकटावर थाना क्षेत्र के साथ साथ अन्य थाना क्षेत्र की सीमाओं में चला आ रहा कर्फ्यू कायम रहेगा।

इसके पीछे सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही संशोधित फैसला लिया गया है। गाइडलाइन में चिन्हित दायरे को कर्फ्यू में लेने तथा संक्रमित मिलने वाले क्षेत्रों में ही जीरो मोबिलिटी किए जाने के निर्देश है। ऐसी परिस्थिति में बढ़ाए गए दायरे को वापस लिया गया है।

ये भी पढें
कोरोना वायरस : अजमेेर शहर में कर्फ्यू सीमा क्षेत्रों में कमी
अजमेर कलक्टर देर रात पहुंचे JLN अस्पताल, देखीं कोरोना वार्ड की व्यवस्था
अजमेर : घंटों सडक पर पडा रहा शव, प्रशासन में हडकंप

अजमेर : घंटों सडक पर पडा रहा शव, तपती सडक पर उखड गई सांसें