नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के 85 और जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जिससे बल में इस वायरस से संक्रमित जवानों की संख्या 154 पहुंच गई है।
इस बीच एक हैड कांस्टेबल में कोरोना का संक्रमण पाये जाने के बाद बंद किए गये बल के सीजीओ कांपलेक्स स्थित मुख्यालय भवन को खोल दिया गया है। बल की ओर से आज यहां जारी वक्तव्य में कहा गया है कि अपने निर्धारित दायित्वों का पालन करते हुए और संचालन
संबंधी गतिविधियों के दौरान बल के 85 और जवानों में कोरोना के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले बल के 69 जवानों में इस वायरस का संक्रमण पाया गया है जिससे कुल संक्रमित जवानों की संख्या बढकर 154 हो गई है जिनमें से दो को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आज मुख्यालय भवन को खोल दिया गया और इस दौरान सभी जरूरी प्रोटोकोल का पालन किया गया। मुख्यालय को संक्रमणमुक्त किए जाने के लिए सोमवार को बंद कर दिया गया था।
बल के सभी कार्यालयों में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।