चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में सोमवार सुबह 19 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढकर 87 हो गई है।
बढ़ते संक्रमण से एक ओर प्रशासन चिन्तित है तो दूसरी ओर निम्बाहेड़ा से चोरी छिपे आ रहे लोगों से जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्रों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।
कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि हाॅट स्पाॅट बने निम्बाहेड़ा में कोरोना पाॅजिटिव संख्या बढकर 87 हो गई है। निम्बाहेड़ा में कल से तेजी से बढ़ी संक्रमितों की संख्या के बाद देर रात सोशल मीडिया पर संख्या को लेकर अफवाहों का दौर चला जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई तथा रात तक ऐसे व्हाट्सऐप ग्रुपों की पहचान की जाती रही।
उन्होंने बताया कि इन ग्रुपों में रात को संक्रमितों की संख्या 150 तक बता दी गई। इधर निम्बाहेड़ा की गंभीर स्थिति को देखते हुए आज उदयपुर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक बिनीता ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक के साथ कर्फ्यूग्रस्त निम्बाहेड़ा का दौरा कर हाॅट स्पाॅट बने मौहल्लों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं।
दूसरी ओर निम्बाहेड़ा में महा कर्फ्यू के बावजूद भी बढ़ते संक्रमण से भयभीत लोगों ने चोरी छिपे चित्तौड़गढ़ शहर एवं आसपास के गांवों में अपने रिश्तेदारों के यहां आना शुरू कर दिया है। शहर के गांधीनगर क्षेत्र में आज ऐसे ही एक युवक को मौहल्लेवासियों की सूचना पर पकड़ा है जो निम्बाहेड़ा के हाॅट स्पाॅट बने नया बाजार क्षेत्र का निवासी है और कोरोना से बचने के लिए यहां अपने एक रिश्तेदार के घर रात को ही आ गया था।
इससे पूर्व भी शहर में ऐसे तीन लोगों को पकड़ा जा चुका है। वहां से हो रहे पलायन से शहरवासी व आसपास के गांवों के लोग भयभीत हो गये हैं और चित्तौड़गढ़ में भी कफर््यू लगाने की मांग करने लगे हैं। गौरतलब है कि निम्बाहेड़ा जिला मुख्यालय से मात्र तीस किलोमीटर दूर है और वहां के असंख्य लोगों की रिश्तेदारियां चित्तौड़गढ़ शहर सहित आसपास के गांवों में है।
यह भी पढें
अजमेर में सुरा प्रेमियों की लगीं कतारें, जिसे मिली वो खुश, कुछ रह गए मायूस
अजमेर में फंसे जायरीन एवं श्रमिक विशेष ट्रेन से पश्चिम बंगाल रवाना
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3016, छह की मौत
केंद्र ने स्पष्ट किया आदेश, रुकेगी प्रवासियों की स्वच्छंद आवाजाही, सिर्फ इनको अनुमति
निम्बाहेड़ा में 87 हुए कोरोना संक्रमित, चित्तौड़गढ़ में दहशत का माहौल
लॉकडाउन में राज्य सरकारों को राजस्व के लालच में शराब की बिक्री भारी न पड़ जाए
बारां में मांगरोल नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद चौपडा की हत्या