Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475 - Sabguru News
होम Bihar बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475

बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475

0
बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475
3867 deaths and 131868 infected with corona in India
coronavirus update 9 fresh covid 19 positive cases in Bihar number of positive cases reached 475
coronavirus update 9 fresh covid 19 positive cases in Bihar number of positive cases reached 475

पटना। बिहार के भोजपुर जिले में छह, कैमूर में दो और बक्सर में एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आज राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में बक्सर जिले में चार महिला और दो पुरुष के संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जिले के आरा में 43 और 45 वर्ष की दो, हनुमान टोला में 32 वर्ष की एक और सकड्डी में 35 वर्ष की एक महिला तथा बिहिया में एक साल का बच्चा और जगदीशपुर में 33 वर्ष का एक युवक पॉजिटिव हुआ है।

कुमार ने बताया कि कैमूर जिले के पुलिस लाइन में 25 वर्ष की एक महिला और 50 वर्ष के एक पुरुष तथा बक्सर के नया भोजपुर में 13 वर्ष की एक किशोर भी संक्रमण का शिकार हुई है। उन्होंने बताया कि सभी मरीज पूर्व में संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। इनके बारे में सभी आवश्यक जानकारियां जुटाई जा रही है।

प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में अबतक कुल 30 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 95 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 19 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 है, जिनमें से सात ठीक हो गए हैं। नालंदा में 36 संक्रमितों में से 16 कोरोना को मात दे चुके हैं।

रोहतास में 52 मरीज हैं। सीवान में 30 में से 25 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। बक्सर के 52 में से पांच स्वस्थ हो गए। कैमूर में 26 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। गोपालगंज में 18 में से तीन, बेगूसराय में 11 में से पांच, भोजपुर में 18 में से एक कोरोना से जंग जीत चुका है। औरंगाबाद में आठ मरीज हैं। गया में छह में से पांच, भागलपुर में पांच में से एक स्वस्थ हो गया है। वहीं, पूर्वी चंपारण में पांच में से एक मरीज की मौत हो चुकी है। मधुबनी में मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

लखीसराय में चार में से एक, नवादा में चार में से दो, सारण में छह में से एक ठीक हो गया है जबकि जहानाबाद एवं अरवल में चार-चार और बांका में तीन मरीज अभी भी बीमार हैं। वैशाली के तीन पॉजिटिव मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। दरभंगा और पश्चिम चंपारण में पांच-पांच का इलाज चल रहा है। सीतामढ़ी में मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है। वहीं, कटिहार और मधेपुरा में दो-दो तथा पूर्णिया, अररिया और शेखपुरा में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।

यह भी पढें

‘किसी के घर पहुंचा रहे खजूर, कोई अन्न के दाने को मोहताज’
लॉकडाउन के तीसरे पड़ाव में बनाए गए बंदिशों और रियायतों के ‘तीन जोन’
तीसरा लॉकडाउन चुपचाप शुरू करने का कारण बताएं मोदी : कांग्रेस
मनरेगा मजदूरों को बिना काम घर बैठे मिलना चाहिए वेतन : अशोक गहलोत
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज
तबलीगी जमात के पक्ष में ट्वीट पर IAS मोहम्मद मोहसिन को नोटिस
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 हजार के करीब,1223 की मौत
देश के पांच राज्यों में कोरोना से 81 फीसदी मौतें, संक्रमण के मामले 67 प्रतिशत
बिहार में मिले नौ और कोरोना पॉजिटि, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 475
हरियाणा में कोरोना के 12 नये मामले, कुल संख्या 369 हुई, चार की मौत