जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना पोजिटिव के 93 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 897 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 29, जोधपुर में 31, दौसा में तीन, कोटा में नौ, बांसवाड़ा में सात, जैसलमेर में दो, भरतपुर में 11, झालावाड़ में एक पोजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 53, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चूरु में 14, दौसा में 11, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 370, जैसलमेर में 29, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 82, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, कोटा में 49, झालावाड़ में 15, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पोजिटिव पाए गए हैं।
विभाग के अनुसार अब तक 31 हजार 804 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 893 पोजिटिव पाए गए हैं जबकि 28 हजार 657 निगेटिव हैं। 2250 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक पोजिटिव में 133 स्वस्थ होकर कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इनमें 63 को छुट्टी दे दी गई है।
अजमेर में रेस्पाँस टीम से मारपीट करने के आरोपी अरेस्ट
राजस्थान में अजमेर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रैपिड रेस्पॉन्स टीम से मारपीट करने के दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि दो अप्रैल को रैपिड रेस्पाँस टीम सूचना मिलने पर एक व्यक्ति को आईसोलेट करने के लिए रतन सागर पाल स्थित उसके निवास पर पहुंची तो आरोपी एवं उसके भाई ने टीम के साथ मारपीट की एवं पत्थर फेंके।
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उपखंड अधिकारी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा एवं अशांति का मामला दर्ज करके अमीन और उसके भाई इब्राहिम को गिरफ्तार कर लिया।