बीजिंग/जेनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और दुनिभर में अब तक इससे 95745 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 16.03 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3.56 लाख लोग इससे ठीक हुए हैं।
भारत में भी यह संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के 31 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुके इस जानलेवा विषाणु से 6412 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 504 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इसके कारण अब तक 18279 लोगों की मौत हुई है और 1.44 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं इस वायरस की जन्मस्थली चीन में अब तक 82924 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3340 लोगों की मृत्यु हुई है।
यह महामारी विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका में विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 4.67 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 16686 लोगों ने जान गंवाई है।
वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 1.54 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा अब तक 15447 लोगों की मृत्यु हो गयी है।
कोरोना के संक्रमण से यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 1.19 लाख लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 12228 लाेगों की मौत हुई है। जर्मनी में कोरोना से 1.19 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2607 लोगों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा ब्रिटेन में 65875 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 7993 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं वहां 65077 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 7978 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 66220 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4110 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
वहीं नीदरलैंड में 2396, बेल्जियम में 2523, तुर्की में 908, स्विट्जरलैंड में 926, ब्राजील में 823, स्वीडन में 793, कनाडा में 461, पुर्तगाल में 409 और ऑस्ट्रिया में 295 लोगों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 208 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10450 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 353515 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।