Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 98 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकडा संख्या 1576 - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान में 98 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकडा संख्या 1576

राजस्थान में 98 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकडा संख्या 1576

0
राजस्थान में 98 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकडा संख्या 1576
Corona case crosses 1.34 lakh in TamilNadu

जयपुर। राजस्थान में सोमवार को 98 नए कोरोना वायरस संक्रमितों के साथ राज्य में कुल संख्या 1576 हो गई हैं। चिकित्सा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को राजधानी जयपुर में 50, अजमेर में एक, बांसवाडा में एक, झुंझुनूं में दो जोधपुर में 32, टोंक में एक, नागौर में तीन, कोटा में सात नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 24, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, भरतपुर में 102, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 37, चूरू में 14, दौसा में में 13, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 585, जैसलमेर में 32, झुंझुनू में 39, जोधपुर में 260, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो,टोंक में 96, उदयपुर में चार, प्रतापगढ में दो, नागौर में 61, कोटा में 106, झालावाड 20, बाडमेर एक, हनुमानगढ में तीन और सवाई माधोपुर में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।

विभाग के अनुसार अब तक 57 हजार 290 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 1576 पाॅजिटिव मामले, 47 हजार 657 नेगेटिव एवं आठ हजार 57 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

चिकित्सक की बिना पर्ची के नहीं मिलेगी खांसी-जुकाम की दवा

राजस्थान में दवा विक्रेता बिना चिकित्सक की पर्ची के सामान्य सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार की दवाईयां उपलब्ध नहीं कराने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने आज यह निर्देश दिए।

सिंह ने बताया कि दवा विक्रेता ऎसे व्यक्ति का नाम-पता और टेलीफोन नंबर लेकर औषधि नियंत्रक अधिकारी या चिकित्सा संस्थान के प्रभारी को तुरंत सूचित करें। उन्होंने सभी औषधी नियंत्रक अधिकारी या चिकित्सा संस्थान के प्रभारियों को भी प्रतिदिन उक्त सूचना को प्रतिदिन अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि विभाग की टीम द्वारा ऎसे व्यक्तियों से संपर्क कर स्क्रीनिंग और जांच आदि की कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने बताया कि फ्लू व कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण (खांसी, जुकाम, गले में खराश एवं बुखार) प्रथम दृष्टि्या एक समान हैं। राज्य सरकार के सामने यह बात आई है कि वर्तमान हालात में सामाजिक अलगाव की आशंका, कोरोना संक्रमण के बारे में भ्रांति व कोरोना संक्रमण की जांच के प्रति झिझक के चलते उक्त लक्षणों से प्रभावित कुछ व्यक्ति चिकित्सा संस्थानों में ना जाकर आसपास के दवा विक्रेताओं से प्राथमिक उपचार की दवाएं बिना चिकित्सकीय परामर्श के ले रहे हैं। ऎसे में व्यक्तियों के चिकित्सा संस्थानों तक नहीं पहुंचने के कारण उनका डाटा संधारण व कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो पा रही हैं।

अजमेर में एक और कोरोना पाज़िटिव के बाद आंकडा पहुंचा 24

अजमेर : भाजपा और कांग्रेस ने किया आबादी क्षेत्र में कोराना होम शेल्टर बनाने का विरोध