अजमेर। राजस्थान में संभाग मुख्यालय अजमेर राज्य में कोरोना संक्रमण पोजिटिव मरीजों के मामले में चौथे स्थान पर रहने से हॉटस्पॉट बने रहते हुए रेड जोन में आ गया है। वहीं प्रदेश में 33 नए कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही रविवार को इसकी संख्या बढकर 3741 पहुंच गई वही अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है।
हॉटस्पाट तथा रेड जोन में आए अजमेर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल इसके ऑरेंज जोन में आने की संभावनाएं क्षीण है। अजमेर में आज आए दो नए पोजिटिव दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट इलाके से जुड़े हुए हैं। जो पहले ही हॉटस्पॉट है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार सुबह जारी मेडिकल बुलेटिन पर नजर डालें तो राज्य में जयपुर, जोधपुर, कोटा के बाद अजमेर सर्वाधिक पोजिटिव मरीजों वाला जिला उभरकर सामने आया है। और जहां तक अजमेर संभाग के चार जिलों का सवाल है इनमें भी अजमेर जिला 213 के पोजिटिव आंकड़ों के साथ पहले पायदान पर चल रहा है।
इसके बाद संभाग के ही टोंक, नागौर, भीलवाड़ा का नंबर आता है। अजमेर जिला स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग के लिए चिंता का विषय हो चला है क्योंकि जिले के चौदह थाने क्षेत्र इसकी चपेट में आ चुके हैं और हॉटस्पॉट बने हुए है।
अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा केकड़ी, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद उपखंडों में भी संक्रमित पोजीटिवों के आने से संक्रमण फैलने का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। सरकार को अजमेर जिले में जांच का दायरा और ज्यादा बढ़ाने की जरूरत है ताकि संक्रमित मरीजों की पहचान जल्दी से जल्दी हो सके।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित की संख्या 3741, एक की मौत
प्रदेश में 33 नए कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही रविवार को इसकी संख्या बढकर 3741 पहुंच गई वही अब तक 107 लोगों की मौत हो चुकी है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 10, उदयपुर में नौ, अजमेर में दो कोटा में नौ, पाली में दो तथा डूंगरपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। राज्य में आज एक कोरोना पोजिटिव मरीज की मौत हो गई। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 107 लोगों की मौत हो गई है।
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 213, अलवर में 20, बांसवाडा में 66, बारां एक, बाडमेर में चार, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 43, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 136, चूरू में 17, दौसा 22, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में 10, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1206, जैसलमेर में 35, जालोर सात, झालावाड 47, झुंझुनूं में 42, जोधपुर में 862, बीएसएफ 42, करौली में पांच, कोटा में 242, नागौर में 119, पाली मे 62, प्रतापगढ में चार, राजसमंद 15, सवाई माधोपुर में 10, सिरोही तीन, सीकर मे नौ, टोंक में 136, उदयपुर में 112 संक्रमित मरीज सामने आए है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 59 हजार 157 सैंपल लिए जिसमें से 3741 पोजिटिव एक लाख 52 हजार 296 नेगेटिव तथा तीन हजार 120 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सूत्रों के अनुसार राज्य में अब तक 2126 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हुये तथा 1895 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।
यह भी पढें
कोरोना पाॅजिटिव केस के मामले में चौथे नंबर पर अजमेर, प्रदेश बेहाल
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3741, एक की मौत
बिहार के रोहतास में 12 साल की भतीजी से चाचा ने किया रेप
सबगुरु राशिफल : 10 मई रविवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
भारत और चीन के सैनिकों के बीच सिक्किम सीमा पर मामूली झड़प
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत में कोई सुधार नहीं
‘मुसलमानों को हिन्दू सभ्यता का समान साझीदार मानता है आरएसएस’
अमरीका में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 लाख पहुंचा
विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार, 2.79 लाख लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार के पार, 2109 लोगों की मौत
डाक्टर सुसाइड केस : आप विधायक प्रकाश जारवाल व सहयोगी अरेस्ट