Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : 72 घण्टे में करनी होगी कोरोना संक्रमित के सम्पर्को की पहचान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : 72 घण्टे में करनी होगी कोरोना संक्रमित के सम्पर्को की पहचान

अजमेर : 72 घण्टे में करनी होगी कोरोना संक्रमित के सम्पर्को की पहचान

0
अजमेर : 72 घण्टे में करनी होगी कोरोना संक्रमित के सम्पर्को की पहचान

अजमेर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति का घर भी कन्टेनमेंट जोन माना जाएगा। क्षेत्र में जोन का निर्धारण इंसिडेंट कमांडर द्वारा किया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सघन सम्पर्क, ट्रेसिंग एवं उपचार की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस व निकाय कर्मचारियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है।

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कोविड-19 के संबंध में एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अवधि के लिए गाईडलाईन जारी की गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के माध्यम से निगरानी और कंटेनमेंट जोन, स्थानीय प्रतिबन्ध, कन्टेनमेन्ट जोन्स के बाहर के क्षेत्रों में, कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर अनुमत गतिविधियों हेतु लागू मानक कार्य प्रणाली (एसओपी) की सख्ती से पालना, कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार, कोविड-19 के प्रबन्धन के लिए सामान्य सुरक्षा निर्देश, आरोग्यसेतु एप का उपयोग, भेद्य व्यक्तियों के लिए सुरक्षा सलाह, व्यक्तियों के आवागमन, परिवहन, पास, क्रियान्वयन मशीनरी के संबंध में कतिपय निर्देश जारी कर, उनकी कठोरता से पालना के लिए निर्देशित किया गया है। कन्टेनमेन्ट जोन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं अन्य विभागों द्वारा निर्धारित कड़े प्रतिबन्ध उपायों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण इंसिडेन्ट कमान्डर द्वारा किया जाएगा। यथा संभव एरिया में एक या दो घर है तो उस घर को ही कन्टेनमेन्ट क्षेत्र घोषित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में आवश्यकतानुसार सघन सम्पर्क ट्रेसिंग, घर-घर निगरानी तथा आवश्यकतानुसार अन्य आवश्यक चिकित्सकीय गतिविधियां अमल में लायी जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा ऎसे व्यक्ति जो कोविड पोजीटिव पाए गए है, उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर उनकी ट्रैकिंग पहचान एवं उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा। कोविड पोजीटिव पाए गए व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों में से कम से कम 80 प्रतिशत की 72 घंटें में पहचान कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोविड-19 रोगियों को उपचार सुविधा स्थलों, उनके घरों में गाईडलाइन की पालना की शर्त पर तुरन्त आईसोलेट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग हर दिन सभी पोजीटिव मामलों की सूची, पता एवं मोबाईल विवरण के साथ संबंधित थानाधिकारी एवं नगरीय निकाय के साथ बीट कास्टेंबल एवं निकाय कर्मचारी को निगरानी प्रयोजन के लिए साझा करेंगे। बीट कास्टेंबल एवं निकाय कर्मचारी पोजीटिव मामलों की निगरानी के लिए राजकोविड एप डाउनलोड करेगा। ये लोग सुनिश्चित करेंगे कि मरीज घर पर ही रहता है तीन दिन में कम से कम एक बार रोगी के घर का दौरा करेगा और रोगी के मोबाईल फोन पर राजकोविड इन्फो एप भी डाउनलोड कराएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में प्रदत्त निर्देशों की क्रियान्वति आपदा प्रबन्धक अधिनियम 2005 और राजस्थान महामारी अध्यादेश, अधिनियम 2020 में वर्णित जुर्मानों एवं दण्ड कार्यवाही के प्रावधानों के तहत सुनिश्चित की जाए। उक्त आदेशों का उल्लंघन करने की दशा में भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

अजमेर के इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना पोजीटिव मरीज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ दिनों में जोन्सगंज, जीवन ज्योति अस्पताल के पास, पटेल नगर, न्यू गोविन्द नगर, गोविन्द नगर, कृष्णा कॉलोनी, रामगंज, पत्थर वाली गली, मूलचंद हलवाई की गली, कल्पना कॉलोनी, एनसीसी क्वाटर, काली माता मंदिर, इन्द्रपुरी, लाल फाटक, साकेत नगर, पंजाब नेशनल बैंक न्यू कॉलोनी, सब्जी मण्डी गली, संगम विहार, रेलवे क्वाटर आउट हाऊस, हजारी बाग, मीणा कॉलोनी, खादी भण्डार गली, डीएवी हॉस्टल, गुर्जर हॉस्टल के पीछे, राजीव गांधी कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।

इसी तरह देहली गेट लोंगिया और देशवाली मस्जिद, ऊसरी गेट सोनी मौहल्ला, बापू मोहल्ला, दफ्तरी मस्जिद के पास आशागंज, रैगर मौहल्ला डिग्गी तालाब, चांद बावडी, सब्जी मण्डी केसरगंज, बाबू मौहल्ला केसरगंज, त्रिलोक नगर, दयानन्द बाल सदन के पास, डिग्गी बाजार, ब्लयू केसल, पदमा डेयरी के पास, प्रभात मौहल्ला आदर्श डिग्री कॉलेज, महावीर मार्ग, केके कॉलोनी मलूसर रोड, तीन टांग की छतरी, भगवान गंज, यूआईटी कॉलोनी, हरिओम कॉलोनी, मालियो की बगीची पहाडगंज, नई बस्ती, ईसाई मौहल्ला, शांति नगर, राधास्वामी, चन्द्रवरदाई, जवाहर की नाडी, सियाराम नगर, टैम्पो स्टैण्ड, वकील कॉलोनी, गणेश नगर, नयाघर गुलाबबाडी, धोलाभाटा, धाननाडी, दानमल माथुर कॉलोनी, साई विहार, राजा कोठी स्कूल के पास, प्रोफेसर कॉलोनी, सूर्या नगर, तिलक नगर, बालुपूरा रोड, गहलोतों का कुंआ, पूजा मार्ग, आनन्दपुरी, अयोध्या नगरी, चांद डेयरी के पास, बैंक रोड, विजयसिंह पथिक नगर, लवकुश कॉलोनी, चौहानों का बेरा, सरस्वती नगर, नाका मदार, मधुवन कॉलोनी, बैंक कॉलोनी मदार, अम्बेडकर कॉलोनी, जेपी नगर मदार, एमडी कॉलोनी, आम का तालाब, विनायक नगर, शक्ति नगर, माधव कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।

इसी तरह बीके कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, ज्ञान विहार कॉलोनी, गणपति नगर, प्रगति नगर, पसन्द नगर, कोटडा, राधा विहार, सुन्दर नगर, सम्राट स्कूल के पास, आरकेपुरम्म, फ्लोरेंस अपार्टमेंट, बैरवा बस्ती, आजाद नगर, मंगलम अपार्टमेंट, छोटी नागफणी, रामनगर, मामा की दुकान, दयानन्द कॉलोनी, माली मौहल्ला, अम्बे विहार, फॉयसागर रोड, कृष्णा कॉलोनी, न्यू गीता कॉलोनी, बड़ी नागफणी, करणी नगर, प्रेम नगर, ज्योति नगर, अरावली नगर, संजय नगर, अवध नगर, महावीर कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी, चामुण्डा कॉलोनी, स्वास्तिक नगर, र्कीति नगर, कडक्का चौक, लक्ष्मी चौक, हाथीभाटा, आगरा गेट, सोनी जी की नसिंया, नला बाजार, सुन्दर विलास, राजेन्द्रपुरा, कालाबाग, श्री टाकीज, ब्रह्मपुरी, पुरानी मण्डी, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, सिविल लाइंस, पुलिस लाइन,आदर्श नगर, नगरा, सहित अन्य हिस्सों में कोरोना संक्रमित पाए गए।