अजमेर। राजस्थान में अजमेर में केकड़ी में 21 संक्रमितों सहित 110 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस बीच तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी में 21 नए पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है इनमें 16 पुरुष एवं पांच महिलायें शामिल हैं। केकड़ी के सावर रोड स्थित फ्लोट्रोन फैक्ट्री में आठ, अजमेरी गेट, घंटाघर, चंदननगर, बोहरा कालोनी, सापंदा रोड, कटला मस्जिद, गोपालपुरा क्षेत्र के अलावा खवास गांव में भी संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है।
सूत्रों ने बताया कि इनमें अजमेर के केन्द्रीय कारागृह में 14 कैदी भी पोजिटिव आए हैं। इसके साथ ही पोजिटिव कैदियों की संख्या बढ़कर 100 के पास पहुुंच गई है। उल्लेखनीय है कि केकड़ी में स्वैच्छिक लाकडाऊन का आज दूसरा दिन है। बावजूद इसके संक्रमण चैन टूटने का नाम नहीं ले रही है। जिले के बिजयनगर कस्बे में भी लॉकडाउन स्वेच्छा से जारी है।
तीन कोरोना संक्रमितों की मौत
अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज तीन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। कोविड-19 के अस्पताल प्रभारी एवं उपाचार्य डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि मृतकों में एक अजमेर के 57 वर्षीय गुलाबबाड़ी क्षेत्र का, एक किशनगढ़ की 57 वर्षीय महिला और एक 65 वर्षीय वृद्ध ब्यावर का है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कोरोना संक्रमित वार्ड में अब 68 मरीज भर्ती हैं।
शाम छह बजे तक की जानकारी के मुताबिक अजमेर में सुबह आए 76 पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 110 तक पहुंच गया है। नये पोजिटिव में नगर निगम आयुक्त का चालक, रेवेन्यू बोर्ड का कनिष्ठ लिपिक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का कनिष्ठ लिपिक, सरकारी स्कूलों के तीन शिक्षक, निजी बैंक का एक कार्मिक सहित अन्य लोग शामिल हैं।