अजमेर। राजस्थान में आज अजमेर जिले से 14 नए पोजिटिव संक्रमित आने से चिकित्सा महकमे की चिंता बढ़ गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोजिटिव मरीजों में अजमेर शहर से सात तथा देहात क्षेत्रों से भी सात मरीज निकलकर सामने आए हैं।
अजमेर शहर के डिग्गी बाजार, अंदरकोट, शांतिपुरा, अजय नगर, दादाबाड़ी क्षेत्रों के महिला पुरुष मरीज पोजिटिव निकले हैं तो जिले के केकड़ी व ब्यावर से तीन तीन मरीज तथा एक सरवाड़ क्षेत्र से निकलकर सामने आया है। इस तरह जिले में अब तक कुल 394 मरीज पोजिटिव सूची में है।
केकडी से आए तीन कोरोना संक्रमित मरीज
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र अजमेर जिले के केकड़ी से आज एक साथ तीन कोरोना पोजिटिव मरीज निकलकर सामने आए हैं।
चिकित्सा अधिकारी गणपतराज पुरी ने तीनों मरीजों के पोजिटिव रिपोर्ट आए जाने की पुष्टि की है। डॉ. पुरी के अनुसार यह तीनों मुंबई से लौटे थे और सावर के क्वारंटाइन सेंटर में आइसोलेट थे।
जिन तीनों की आज पोजीटिव रिपोर्ट आई है उनमें एक 40 वर्षीय युवक कुशायता गांव निवासी, एक 35 वर्षीय महिला व उसका 8 वर्षीय बालक शिवनगर पावता के रहने वाले हैं। तीनों को पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय रैफर कर दिया गया है।