अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में बुधवार दोपहर तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है जबकि अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है।
सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह ने बताया कि अजमेर-जयपुर हाईवे स्थित बांदरसिंदरी गांव स्थित नाथ बस्ती से आज एक नौ वर्षीय बालक तथा 27 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। इसी तरह जिले के ब्यावर से 62 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। अजमेर जिले में इन तीन नए पोजिटिव मरीजों के साथ कुल पोजिटिव मरीजों की संख्या 380 तक पहुंच गई है।
राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 11600
राजस्थान में 355 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर आज 11600 हो गई वहीं चार और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या संख्या 259 पहुंची है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भरतपुर में 110, राजधानी जयपुर में 51, पाली में 44, जोधपुर में 41, सीकर में 19, झुंझुनूं में नौ, जालोर में 13, चूरु में 14, नागौर में आठ, कोटा में चार, भीलवाड़ा में तीन, अलवर, बीकानेर, धौलपुर, डूंगरपुर में दो-दो, बाड़मेर, बूंदी श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़,दौसा करौली में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
जैसलमेर में तीन नए कोरोना संक्रमितों में दो सेना के जवान
राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण उपखंड में बुधवार को तीन नये कोरोना पोजिटिव निकले हैं जिसमें दा सेना के जवान शामिल है। सूत्रों के अनुसार बुधवार को मिले पाॅजिटिव मामले में एक भारतीय सेना में पेराट्रूप्स जवान हैं जो इन दिनों मुंबई में तैनात है तथा एक महिने की छुट्टी पर दो दिन पूर्व ही जैसलमेर आया था वहीं दूसरा वायुसेना का सार्जेन्ट हैं जो दिल्ली में तैनात हैं। यह जवान पोकरण का रहने वाला यह सार्जेन्ट जो छह जून को छुट्टी पर नई दिल्ली से आया था।
इसके साथ ही जैसलमेर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 77 हो गई है। लेकिन इनमें सबसे बड़ी सुखद बात यह हैं कि 72 मरीज वापिस ठीक होकर लौट चुके हैं जिसमें 24 घंटे में आये तीन कोरोना मरीज भी शामिल हैं। पुराने में सिर्फ दो कोरोना पोजिटिव अस्पताल में भर्ती हैं। मरीजो की ठीक करने में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आर्युवेदिक विभाग का काड़ा भी काभी कारगर सिद्ध हो रहा हैं और कोरोना का जंग जीतने में सहभागी बन रहा हैं।
लाॅकडाउन की अफवाहों से अजमेर में कई दुकानें बंद, गुटखे की कालाबाजारी शुरू