अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में 30 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1340 पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मे आज जारी रिपोर्ट के अनुसार इनमें सबसे ज्यादा 11 ब्यावर और आठ शहर के धोलाभाटा स्थित पीपल का कुआं क्षेत्र के हैं। इसके अलावा केकड़ी से दो, किशनगढ़ से एक, खानपुरा से एक, आशागंज से एक, नाका मदार से दो, भजनगंज से एक, गुलाबबाड़ी से दो पोजिटिव मरीज हैं1 यहां मृतकों की संख्या फिलहल 28 है।
उधर, अजमेर शहर में कोरोना व्यक्ति और उनके घरों के साथ साथ सरकारी दफ्तरों में भी पहुंच चुका है। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय ह्रदय एवं हड्डी रोग विभाग, मंडल रेल कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, जिला एवं सत्र न्यायालय, नगर निगम, राजस्व मंडल, टाटा पावर लिमिटेड, पुलिस लाइन आदि महत्वपूर्ण विभागों में कोरोना ने दस्तक दे रखी है।