अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले से आज 32 नए कोरोना मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो हजार के पास पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढकर 1970 हो गई। नए मामलों में केकड़ी में पांच एवं ब्यावर में तीन मामले सामने आए है। पुष्कर और नसीराबाद से भी एक एक मरीज सामने आया है। अजमेर शहर एक मरीज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का 57 वर्षीय तो एक जेएलएन अस्पताल का 58 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।
इसके अलावा शहर के अजयनगर, मदार गेट, आशागंज, फाईसागर रोड, डिग्गी बाजार, ज्ञान विहार, बीके कॉल नगर, सुभाष नगर, चंद्रवरदाई से व एक जीआरपी पुलिस लाइन से भी कोरोना के मरीज सामने आए है। जिले में अब तक 1297 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
राजस्थान में कोरोना के 563 नए केस, दस और संक्रमित लोगों की मौत