अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज शाम प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोरोना पोजिटिव मरीजों में नया इजाफा हुआ है। सुबह की जांच रिपोर्ट में नए 12 पोजिटिव मरीज सामने आए थे लेकिन शाम होते होते 21 नए मरीज आ जाने से गुरुवार को मरीजों की संख्या कुल 33 तक पहुंच गई है।
कोविड-19 के प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर पोजिटिव मरीज अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाए जा रहे हैं।
इधर, अजमेर के नसीराबाद मे भी आज दो नए पोजिटिव मरीज सामने आए हैं जिनमें एक ग्रामीण क्षेत्र बलवंता से 40 वर्षीय युवक है। इतना ही नहीं खास ध्यान देने लायक बात यह है कि नसीराबाद आर्मी क्षेत्र से भी दो पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
ये दोनों मरीज बिहार से लौटे बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी सेना क्षेत्र में दो मरीज मिल चुके हैं। सेना क्षेत्र में कुल आंकड़ा चार तक पहुंच गया है। इस तरह नसीराबाद में नगरीय व सेना क्षेत्र के कुल 32 संक्रमण पोजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं।
चिकित्सा विभाग की पहल पर अजमेर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायिक अधिकारियों के कोरोना जांच की गई। मुख्य न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना सहित सभी न्यायिक अधिकारियों की कोविड जांच विभाग की ओर से की गई। बार एसोसिएशन के सचिव समीर काले के अनुसार आने वाले शुक्रवार को चिकित्सा महकमा न्यायालय परिसर के वकील समुदाय की भी कोरोना जांच करेगा।