![अजमेर में 4 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 428 पहुंची अजमेर में 4 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 428 पहुंची](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2020/05/jln.jpg)
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में आज कोरोना के चार नए मरीज सामने आए हैं, इससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 428 पहुंच गई हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर शहर के सुंदरविलास क्षेत्र से 32 वर्षीय महिला नर्सिंगकर्मी की कोरोना पॉजीटिव मिली है साथ ही दरगाह रास्ते के दिल्ली गेट कमलाबावड़ी क्षेत्र से 37 वर्षीय पुरुष, दरगाह थाना क्षेत्र पन्नीग्राम चौक से 62 वर्षीय महिला तथा उपखंड ब्यावर के आर्य समाज गली में 74 वर्षीय वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 428 पहुंच गया है। अब तक जिले में इससे 12 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 352 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 64 सक्रिय मरीज है।
राजस्थान में 78 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 12772