अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में आज सुबह वैश्विक महामारी कोरोना के 58 नए मामले सामने आए जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3817 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार नए मामलों में जिले के नसीराबाद और पुष्कर में पांच-पांच मामले सामने आये है। चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कपूर ने बताया कि नसीराबाद सिविल क्षेत्र से अब तक कोरोना के 163 मामले सामने आ चुके है जिनमें 52 एक्टिव मामले हैं।
तीर्थ राज पुष्कर में स्वैच्छिक तीन दिवसीय लाकडाऊन के दूसरे दिन कोरोना के पांच नये मामले सामने आये। चिकित्सा अधिकारी डा. आरके गुप्ता के अनुसार नए मामलों में केशवनगर से 21 वर्षीय युवक, यज्ञघाट से 79 वर्षीय बुजुर्ग, फ्रेंड्स कालोनी से 52 वर्षीय शिक्षक, वराह घाट से 30 वर्षीय महिला तथा छोटीबस्ती से 50 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल हैं। नए मामलों में शेष जिले के अन्य क्षेत्रों से हैं।
अजमेर जिले में अब तक कोरोना जांच के लिए 84 हजार 342 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें अब तक 3817 इससे पीड़ित पाए गए जिनमें 3256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दो कोरोना संक्रमितों की मौत
अजमेर जिले में आज एक महिला और एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।कोविड-19 के प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर के लौंगिया मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय महिला पिछले दस दिनों से यहां भर्ती थी, जिसने दोपहर में दम तोड़ दिया, जबकि नागौर के नया दरवाजा के 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। उन्हें 22 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि जेएलएन अस्पताल के संक्रमित वार्ड में अभी भी 70 पोजिटिव मरीज भर्ती हैं। उधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह से शाम पांच बजे तक 125 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से ज्यादातर अजमेर के चंद्रवरदाई नगर, तोपदड़ा, आदर्श नगर, घी मंडी, नया बाजार, बाबू मोहल्ला जैसे गहन आबादी वाले क्षेत्र के हैं।