अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा और आज सुबह इसके 66 नए मामले सामने आने से जिले में संक्रमितों की संख्या पांच हजार को पार कर गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के इन नये मामलों से जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5033 पहुंच गई। जिले में एक और कोरोना मरीज की मौत होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 82 पहुंच गया।
जिले में कोरोना जांच के लिए अब तक एक लाख छह हजार 644 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में अब तक संक्रमित 5033 लोगों में 274 प्रवासी लोग शामिल हैं। हालांकि जिले में 4530 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अब 421 एक्टिव मामले हैं।
शहर में एक बुजुर्ग का शव मिला
राजस्थान मे अजमेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसएम लोढा मार्केट में आज एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस के हैड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में की गई है जो कि कई महीनों से इसी मार्केट में कोरियर का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह शराब सेवन का आदि था।
उन्होंने बताया कि शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इस बारे में परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।