Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में 84 नए केस, टाटा पावर कंपनी में 2 और काेरोना संक्रमित मिले - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में 84 नए केस, टाटा पावर कंपनी में 2 और काेरोना संक्रमित मिले

अजमेर में 84 नए केस, टाटा पावर कंपनी में 2 और काेरोना संक्रमित मिले

0
अजमेर में 84 नए केस, टाटा पावर कंपनी में 2 और काेरोना संक्रमित मिले

अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में कोरोना संक्रमितों के 84 नए मामले सामने आने से पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बीच 6 और संक्रमितों की मौत हो गई।

आज अजमेर में विद्युत आपूर्ति करने वाली टाटा पावर कंपनी में दो नए पोजिटिव मिलने के बाद यहां के कॉल सेंटर को अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कंपनी के कॉर्पोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव ने अब तक पांच कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद कॉल सेंटर को बंद करने का फैसला लिया।

अजमेर चिकित्सा विभाग सूत्रों के अनुसार कल रात के बाद से शाम तक 58 कोरोना संक्रमित और पाए गए हैं। इनमें पुरानी मंडी क्षेत्र की मां-बेटी भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न क्षेत्रों लाखनकोटड़ी, अभियंता नगर चौरसियावास, तोपदड़ा, पालबीचला, मूंदड़ी मोहल्ला, हाथीभाटा, कुंदन नगर, फाईसागर, भगवानगंज, सुखाड़िया नगर जैसे क्षेत्रों के अलावा पुष्कर से भी पोजिटिव मरीज मिले हैं।

जेएलएन से प्राप्त जानकारी के अनुसार माकडवाली निवासी 52 साल की महिला की मौत हो गई। महिला को 16 जुलाई को भर्ती कराया गया था। उक्त मरीज के खून में अत्यधिक संक्रमण था।, दोनों किणनियां कमजोर व हार्ट पर काफी दबाव था तथा लीवर में भी सूजन थी।

इसी तरह देर रात कार्डियोलोजी विभाग में ब्रहमपुरी निवासी 55 वर्षीय पुरुष को मृत अवस्था में लाया गया। उपलब्ध जांचों के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक के दोनों फेंफडों में संक्रमण था। सैम्पल लेकर शव का पोस्टमार्टम केन्द्र में रखाया गया। आज उसकी रिपोर्ट भी पोजिटिव आई।

सुबह टांक स्कूल वाली गली नया बाडा पुलिस लाइन निवासी 50 वर्षीय पुरुष को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि उसकी कोविड जांच पुलिस लाइन डिस्पेंसरी मेें कराई गई थी। लसे जानकारी करने पर पोजिटिव आई। मृतक डायबिटिज और ब्लड प्रेशर बीमारी से पीडित था।