Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 104 संक्रमित मिले - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 104 संक्रमित मिले

अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 104 संक्रमित मिले

0
अजमेर जिले में कोरोना विस्फोट, एक दिन में 104 संक्रमित मिले
coronavirus update ajmer recorded 28 fresh covid 19 positive cases total number rises to 2746
coronavirus update ajmer recorded 2 fresh covid 19 positive cases total number rises to 895
coronavirus update ajmer recorded 104 fresh covid 19 positive cases

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार काे कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते हुए देर शाम तक संख्या 104 पर पहुंच गई। इसके साथ ही पुष्कर में भी कोरोना का दायरा बढता जा रहा है। कोरोना ने तेजी से पांव पसारते हुए शहर के बीच के घनी आबादी वाले इलाकों से लेकर दूर दराज तक की विभिन्न कॉलोनियों तक पहुंच बना ली।

चिकित्सा विभाग के अनुसार सर्वाधिक मामले अजमेर के जटिया कॉलोनी पहाड़गंज में मिले हैं। वहां एक परिवार में विवाह समारोह के चलते परिवार के साथ साथ पड़ोसियों का भी संक्रमण से सामना हो रहा है। क्षेत्रीय पार्षद चंद्रप्रकाश बोहरा ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर तत्काल प्रभाव से पहाड़गंज क्षेत्र को बैरिकेटिंग युक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।

इसके अलावा अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर के गनाहेड़ा से एकसाथ नौ मरीज पोजिटिव आए हैं तथा एक चावड़िया ग्राम का मरीज भी पोजिटिव आया है। अजमेर शहर के प्रगति नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, लौंगिया मोहल्ला, अजयनगर, दरगाह क्षेत्र आहता मोहल्ला जैसे स्थानों से भी मरीज आए हैं। नसीराबाद छावनी परिषद ने आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर प्रत्येक सोमवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना ने तेजी से पांव पसारते हुए शहर के बीच के घनी आबादी वाले इलाकों से लेकर दूर दराज तक की विभिन्न कॉलोनियों तक पहुंच बना ली।

इन क्षेत्रों में कोरोना का तांडव

लाखन कोटड़ी, अजयनगर, पहाडग़ंज, झरनेश्वर मंदिर के पास, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, प्रगति नगर, गीता कॉलोनी, बड़ी नागफणी, नसीराबाद, दूधिया मौहल्ला नसीराबाद, नाका मदार बैंक कॉलोनी, भगवानगंज फरीदाबाद कॉलोनी, रावण की बगीची, शक्ति कुंज, मनोहरपुरा, जटिया कॉलोनी, जवाहर की नाड़ी, शिव कॉलोनी, केसरगंज बाटा शोरूम के सामने, गुलाबबाड़ी जगदम्बा कॉलोनी, सरस डेयरी के पास, विज्ञान नगर गली नंबर-5, जौंसगंज, लाडपुरा, प्रभात मौहल्ला, पीर रोड शीशाखान, सिलावट मौहल्ला, चांदबावडी लोधों का बाड़ा, आशागंज झूलेलाल चौक, पानी की टंकी त्रिलोक नगर, बीके कौल नगर, आशागंज, सुखाडिया नगर, आदर्श डिग्री कॉलेज, ट्राम्बे, अजयनगर शिवनगर, रामदेव मंदिर के पास पहाडगंज, चांदबावड़ी, पुलिस लाइन, शास्त्री नगर, ब्यावर के चंपा नगर, पुष्कर के गनाहेड़ा से 10, भगवानगंज यूआईटी कॉलोनी, पुरानी मण्डी सुभाष गली, दिल्ली गेट लौंगिया मौहल्ला, पुलिस लाइन नया बाड़ा, श्रीनगर, भोपों का बाड़ा, लक्ष्मी बैकरी के पास मदार गेट आदि स्थानों पर कोरोना संक्रमित मिलने से हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि जांच की संख्या बढ़ने से संक्रमितों की पहचान होने में इजाफा हो रहा है।