अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शनिवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर 251 पहुंच गई है।
अजमेर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने नए मरीजों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आज अजमेर शहर से चारों मरीज पोजिटिव निकले है। इनमें एक 55 साल के नया बाजार के पुरुष तथा दूसरे पहाड़गंज में 35 साल के युवा है।
इसके अलावा आदर्श नगर क्षेत्र की केसरी कॉलोनी से एक महिला एवं एक पुरुष कोरोना संक्रमित पोजिटिव आए है। ये दोनों मुंबई से अजमेर लौटे थे। इस तरह राज्य स्तरीय सूची के अनुसार अजमेर में पोजिटिव मरीजों का आंकड़ा 251 तक पहुंच गया है जबकि मृतकों की संख्या पांच पर स्थिर है।
यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा